सर्दी के सीजन में स्कूलों की टाइमिंग चेंज हो गयी है. फिलहाल स्कूलों को दस बजे से दो बजे तक ही खोले जाने का निर्देश है. संयोग से यही टाइम सरकारी प्राइवेट ऑफिस में अटेंडेंस लगाने का है. हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अदालतें इस वक्त तक बैठ जाती हैं. इसका नतीजा है कि सुबह नौ बजे से लेकर दस बजे के बीच शहर में पूरा ट्रैफिक हांफता हुआ नजर आता है.

सर्दी के सीजन में स्कूल और ऑफिस टाइम हुआ एक, लगने लगा है हर चौराहे पर भीषण जाम
पुलिस अफसरों ने चौराहों के साथ स्कूलों को किया चिन्हित, खुलने बंद होने का टाइम होगा चेंज


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होने के समय पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। ट्रैफिक मैनेज में टै्रफिक पुलिस के जवानों को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ती है। कॉमनमैन की यह प्राब्लम पुलिस से लेकर प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अफसरों को भी समझ आ गयी है। इस समस्या का समाधान खोजने के लिए बुधवार को बात शुरू हो गयी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर स्कूल मैनेजमेंट के साथ मिटिंग हुई। इसमें समाधान पर बात हुई। पहली नजर में स्कूलों में छुट्टी का टाइम कॉमन रखने के स्थान पर सेपेरेट करने में एक रास्ता दिखा तो इसका प्रस्ताव तैयार करके डीआईओएस से साझा किया जायेगा। इसके बाद स्कूलों को बताया जाएगा कि उन्हें खोलना कब है और बंद कब करना है।

क्यों आई यह नौबत
रोज लगने वाले इस जाम को लेकर अफसर यूं ही सीरियस नहीं हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि इसी जाम में जजो को भी झेलना पड़ता है। इस पर हाई कोर्ट ने पिछले दिनो अफसरों को तलब किया था और इसका समाधान खोलने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट ने मामला नोटिस ले लिया तो अफसरों को सीरियस होना ही था। इसी के चलते यह पहल की गयी। वैसे तो इस पर फैसला लेने का अधिकार डीआईओएस को है लेकिन पुलिस और टै्रफिक पुलिस ने पहले अपने स्तर पर समाधान वर्कआउट करने का प्लान तैयार किया। इसी के चलते मिटिंग बुलाने का आइडिया आया। पुलिस लाइंस में बुधवार को हुई मिटिंग में कई स्कूलों के प्रिंसिपल और मैनेजर मौजूद थे तो कुछ ने अपने प्रतिनिधियों को इसमें भेजा था।

आसपास के स्कूलों की छुट्टी में होगा गैप
शहर के सभी स्कूल सुबह करीब एक साथ खुलते हैं। सुबह के वक्त नौ से 10 बजे तक हाईकोर्ट, कचहरी सहित अन्य दफ्तरों में कर्मचारियों व अफसरों के ड््यूटी जाने का पीक आवर होता है। स्कूलों के खुलने व ऑफिसरों में कर्मचारियों और अफसरों की टाइमिंग इस तरह एक हो जाती है। अधिकारी कहते हैं कि इसीलिए शहर में जगह-जगह स्कूलों के पास जाम की स्थिति बन जाती है। इस जाम की वजह से दफ्तर जाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है। चूंकि दफ्तरों की टाइमिंग सीधे शासन से निर्धारित होती है, इसमें कोई चेंज नहीं किया जाता सकता। इसलिए ऐसी स्थिति में सुबह के वक्त लगने वाले जाम की समस्या को कम करने का प्लान पुलिस अफसरों के द्वारा तैयार किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बनाए गए प्लान में स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में थोड़ा चेंज किए जाने का प्रस्ताव शामिल है। इसी प्रस्ताव को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन 26 विद्यालयों के जिम्मेदारों संग मीटिंग की गई। इस मीटिंग में पहुंचे स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व प्रतिनिधियों से जाम की समस्या को देखते हुए सुबह के वक्त की टाइमिंग में चेंज करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह भी कहा गया कि जहां पर दो या इससे अधिक स्कूल आसपास हैं उन स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में कम से कम आधे घंटे का चेंज लाया जाय। पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों के खुलने की टाइमिंग को लेकर बनाए गए प्रस्ताव को भी सभी के सामने रखा गया। उन्हें यह बताया गया टाइमिंग के इस प्रस्ताव को वह जिला विद्यालय निरीक्षक के पास इस आशय से भेजेंगे कि वह इस पर अमल कराएं। ताकि सुबह के वक्त स्कूल व ऑफिसों की टाइमिंग एक हो से लगने वाले जाम की समस्या समाप्त हो सके। अब इस पर कितनी शिद्दत से अमल हो पाएगा यह आने वाला वक्त तय करेगा।

इन स्कूलों को खोलने की चेंज प्रस्तावित टामिंग
गल्र्स हाईस्कूल एण्ड कॉलेज को सुबह 09 से खोलने का प्रस्ताव है
ब्वायज हाईस्कूल को दो शिफ्ट 8.45 व 11 से खोलने का प्रस्ताव है
होली ट्रिनिटी स्कूल को सुबह 8.30 से खोलने को कहा जा सकता है
सेंट जोसेफ स्कूल को तीन शिफ्ट में 8.30, 09.00 और 11 बजे खोलने को कहा जा सकता है
बिशप जॉनसन स्कूल एण्ड कॉलेज सिविल लाइंस को 8.30 बजे से
बिशप जॉनसन गल्र्स स्कूल एण्ड कॉलेज का समय सुबह 8.30 बजे
आपीइएम पब्लिक स्कूल को दो शिफ्ट में 09 और 11 बजे का समय
वाईएमसीए पब्लिक स्कूल की टाइमिंग पूर्ववत रहेगी चेंज के प्रस्ताव नहीं
सेंट मैरीज कान्वेंट इंटर कॉलेज को भी सुबह 09 बजे की टाइमिंग दी जा सकती है
महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर इं.का। 09 बजे से खोलने के लिए कहा जा सकता है
पतंजलि ऋषिकुल स्कूल तेलियरगंज को सुबह 8.30 बजे समय दिया जा सकता है
मेरी लूकस स्कूल कचहरी रोड की टाइमिंग 09 बजे करने का प्रस्ताव है
टैगोर पब्लिक स्कूल अतरसुइया की टाइमिंग में किसी चेंज का प्रस्ताव नहीं है।
ईसीपीएस मुट्टीगंज भी अपने निर्धारित समय खुलेगा
महाप्रभु पब्लिक स्कूल शिवकुटी को सुबह 09 बजे से खोलने का प्रस्ताव है
बेथनी पब्लिक स्कूल नैनी को सुबह 09 बजे से खोलने के प्रस्ताव बनाए गए हैं

एक टाइम साथ खुलेंगे शहर के यह स्कूल
डीपी पब्लिक स्कूल कटरा 8.50 बजे
मेरी वानामेकर गल्र्स इंटर कॉलेज 8.50 बजे
सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कॉलेज 8.50 बजे
सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कॉलेज 8.50 बजे
क्रास्थवेट गल्र्स इंटर कॉलेज 8.50 बजे
ज्वाला देवी इ.का। सिविल लाइंस 8.50 बजे
आर्य कन्या इं.का। मुट्ठीगंज 8.50 बजे
शिवचरनदास कन्हैया लाल इं.का। मीरापुर 8.50 बजे
बीबीएस इ.का। शिवकुटी 8.50 बजे
केसर विद्यापीठ इं.का। चौक 8.50 बजे

शहर में सुबह के वक्त जाम की काफी शिकायतें मिल रही थीं। कारण का सर्वे किया गया तो कुछ मुख्य स्कूलों व ऑफिस की एक टाइमिंग बड़ी वजह सामने आई। ऐसी स्थिति में कुछ स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में चेंज का प्रस्ताव बनाया गया। बैठक करके प्रस्ताव की जानकारी देते हुए स्कूलों से सुझाव लिए गए हैं। अब प्रस्तावित टाइमिंग को लागू कराने के लिए डीआईओएस को शीर्ष अफसरों द्वारा लेटर भेजा जाएगा।
सीताराम, एडीसीपी ट्रैफिक

सर्वे में पाया गया है कि 26 ऐसे स्कूल हैं जिनके सामने ज्यादा जाम लगते हैं। मीटिंग में आए इन स्कूलों के जिम्मेदारों से अफसरों द्वारा यह भी कहा गया है कि जिसके पास ग्राउंड है वह अभिभावकों की गाडिय़ों को रोड के बजाय ग्राउंड में पार्क करवाएं।
अमित कुमार ट्रैफिक इंचार्ज

Posted By: Inextlive