- स्टेट यूनिवíसटी समेत सभी कालेजों को निर्देश जारी

- पहले से तैयार टाइम टेबल के अनुसार होगी पढ़ाई

कोरेाना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप के कारण शासन की ओर से सभी यूनिवíसटी और डिग्री कालेजों में ऑन लाइन क्लासेस को पिछले दिनों बंद कर दिया गया था, लेकिन संक्रमितों की संख्या में हो रही कमी को देखते हुए शासन के निर्देश पर सभी स्टेट यूनिवíसटी और डिग्री कालेजों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस के संचालन का निर्देश दिया गया है। इसी के तहत प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवíसटी में भी ऑनलाइन क्लासेस के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।

स्टूडेंट्स को भी भेजी जा रही सूचना

ऑनलाइन क्लासेस के संचालन को लेकर स्टेट यूनिवíसटी के कुलपति प्रो। एके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का आदेश मिलने के बाद यूनिवíसटी एवं उससे संबंद्ध कालेजों को आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन क्लास के संचालन और टाइमिंग की जानकारी भेजी जा चुकी है। 20 मई से स्टेट यूनिवíसटी में ऑनलाइन क्लासेस का संचालन शुरू हो जाएगा। कुलपति प्रो। एके सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के पहले भी ऑनलाइन क्लासेस का संचालन किया जा रहा था। ऐसे में पहले से ही टाइम टेबल भी तैयार था। उसी टाइम टेबल के आधार पर ऑन लाइन क्लासेस का संचालन किया जाएगा।

ऑनलाइन क्लासेस में नहीं आयेगी कोई दिक्कत

उन्होंने बताया कि हालांकि टीचर्स को भी उनकी सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए घर से ही ऑन लाइन क्लासेस के संचालन की सुविधा दी गई है। जिससे टीचर्स भी सुरक्षित रहे और ऑनलाइन क्लासेस का संचालन कर सके। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन क्लासेस बंद होने के निर्देश के बाद भी स्टूडेंट्स की सब्जेक्ट को लेकर व्यक्तिगत समस्याओं को भी स्टूडेंट्स की डिमांड पर टीचर्स बीच-बीच में ऑनलाइन दूर कर रहे थे। यहीं कारण है कि पूरी व्यवस्था पहले से ठीक बनी हुई है। इसलिए 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस के संचालन में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

- टाइम टेबल पहले से तैयार है। 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस के संचालन का निर्देश सभी संबंध कालेजों के साथ ही यूनिवíसटी के टीचर्स व स्टूडेंट्स को दे दी गई है।

प्रो। एके सिंह

कुलपति, प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवíसटी

Posted By: Inextlive