पिंक रैली के जरिए महिलाओं को करेंगे जागरूक
प्रयागराज (ब्यूरो) बताया गया कि रैली में महिलाएं पिंक ड्रेस में आएंगी। इसके लिए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से आदेश पारित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक ब्लॉक में 50-50 महिला टीचर्सं पिंक ड्रेस में अपनी स्कूटी से आएंगी। बता दें कि उनकी स्कूटी को पिंक गुब्बारों से भी सजाया जाएगा। पहले यह रैली 22 फरवरी को कंपनी गार्डेन गेट से निकाली जानी थी। लेकिन संशोधित आदेश के तहत इस पिंक रैली का आयोजन अब 24 फरवरी की सुबह दस बजे से कंपनी गार्डेन के चंद्रशेखर आजाद मूर्ति वाले गेट से किया जाएगा। यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों सें होकर गुजरेगी।
तीनों विधानसभाओं का है कम प्रतिशत
पिछले दो चुनावों में लोकसभा 2019 और विधानसभा 2017 में शहर की तीनों उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी का वोट जिले में सबसे कम रहा है। इनमें पुरुष और महिलाओं ने काफी कम वोटिंग की है। इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देशन में लगातार स्वीप कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में पिंक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम का यह नवीन प्रयोग निश्चित तौर पर महिलाओं और पुरुषों में वोटिंग के प्रति जागरुकता पैदा करेगा।
पिंक रैली का आयोजन मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। इसमें शिक्षिकाओं को बुलाया गया है। वह स्कूटी पर सवार होकर शहर के विभिन्न एरिया से गुजरकर लोगों को जागरुक करेंगी।अनुपम परिहार, सहायक प्रभारी, स्वीपअभियान विधानसभा चुनाव प्रयागराज