गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल को लाला लाजपत रोड से जोड़ा जाना है. ऐसे में इस सड़क का चौड़ीकरण होगा. चौड़ीकरण की जद में 52 मकान आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी भवनों में लाल निशान लगाकर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. इस रोड के बगल में पुरान धोबी घाट है यहां पर एक दर्जन से अधिक परिवार रहता है. ध्वस्तीकरण से इनकी रोजी रोटी पर खतरा मंडराने लगा है. बुधवार को जिला प्रशासन की टीम जब निर्माण को तोडऩे पहुंची तो महिलाओं ने विरोध किया. जिला प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बुलडोजर के आगे बैठ गई. कुछ समय के बाद धोबी सुधारक सभा के सदस्य भी पहुंच गए. एक घंटे से अधिक समय तक लोगों ने विरोध किया. जिलाधिकारी से वार्ता के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला रजक सुधार सभा की ओर से सड़क चौड़ीरण से पहले मम्फोर्डगंज के धोबी घाट को दूसरे स्थान पर सिफ्ट करने की मांग लगातार की जा रही है। ध्वस्तीकरण के विरोध में अब सभा की ओर से क्रमिक अनशन शुरू है। अनशन स्थल पर क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी पहुंचे और सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कि और मांग पूरा करने का भरोसा दिलाया है। जिलाध्यक्ष अंकित कनौजिया ने बताया कि जब तक मांग नहीं पूरी होगी अनशन जारी रहेगा। बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर मांगों को बताया जाएगा। अनंत कुमार चौधरी, राजकुमार, प्रदीप कुमार, कपिल वैश्य, मनोज गुप्ता, अरुण विद्यार्थी, जगदीश कनौजिया, होरी लाल, श्याम सुंदर शर्मा, पंकज कनौजिया, रंजीत दास, अशोक चौधरी, किशन लाल, श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive