महिला पुलिसकर्मियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
-पुलिस लाइंस परिसर में पांच दिवसीय शिविर का शुभारम्भ
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: पुलिस लाइंस परिसर में एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर महिला कांस्टेबलों के लिए पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान पुलिस विभाग में शामिल महिला कांस्टेबलों को अपनी सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग दी गई। शिविर में करीब सौ से अधिक महिला कांस्टेबल हिस्सा ले रही हैं। दो शिफ्ट में चल रही ट्रेनिंग बुधवार से शुरू चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रायबरेली की रोशनी अग्निहोत्री प्रशिक्षण दे रही हैं। पहले दिन उन्होंने पचास-पचास की संख्या में दो शिफ्ट में महिला पुलिसकर्मियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आज के समय में सेल्फ डिफेंस जरूरी है। सामने वाले शख्स से हम किस प्रकार से मुकाबला कर सकते हैं इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। शिविर का समापन रविवार को होगा।