महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान से जुड़ कर विधान सभा शहर पश्चिमी में तीन महिला समूह दो सालों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है। संस्थान से जुड़ी महिला समूह कई क्षेत्रों में अचार, बेकरी, टेलरिंग,अगरबत्ती तथा मोमबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण लेकर टूट किट प्राप्त करके आत्म निर्भर हो रही है। इसी क्रम में होली पर्व को देखते हुए शहर पश्चिमी के कादिलपुर गांव में समूह के सदस्य हर्बल गुलाल बनाने में जुट गई है। समूह की महिलाओं ने 5 से 10 लाख रुपए के गुलाल बनाकर प्रयागराज के हर विधानसभा में गुलाल बना कर बिक्री का लक्ष्य रखा है। यह गुलाल गुलाब पुष्प,पालक,गुलाब जल आदि मिलाकर बिना केमिकल के बन रहा है।

एमएसएमई व खाली एवं ग्रामोद्योग कर रहा सहयोग

महिलाओं को आत्म निर्भन बनाने में एमएसएमई एवं खादी व ग्रामोद्योग विभाग भी सहयोग में जुटा है। वोकल फॉर लोकल के सपनों को साकार करने के लिए ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान की अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की धर्मपत्नी डॉ नीता सिंह विधानसभा शहर पश्चिमी से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने में लगी है। डॉ नीता सिंह ने कहा वैश्विक कोरोना महामारी के कठिन दौर में सेनेटाइजर, फेस कवर और दो गंज की दूरी बनाकर घर में ही समूह की महिलाएं हर्बल गुलाल बनाने का जुटी है। स मौके पर शोभिता श्रीवास्तव, डॉ नीता साहू, दुर्गेश नंदनी, आराधना, विधोत्मा, अंजली, मालती, कविता साहू, आरती आदि मौजूद रहे है।

Posted By: Inextlive