12 महिलाएं पहुंची 'आयोग' से मदद मांगने
सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं
27 में चार शिकायतों का निस्तारण, ज्यादातर घरेलू हिंसा के मामले मिशन शक्ति फेज-3 के तहत सर्किट हाउस में बुधवार को जनसुनवाई हुई। 27 मामले सुनवाई के लिए आये, जिनमें से चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें करीब 12 मामले घरेलू ¨हसा संबंधी थे। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने कहा कि महिलाओं की समस्या का निस्तारण हर हाल में कराएं। पुलिस पर कार्रवाई न करने की शिकायतकौंधियारा के खीरी निवासी संतलाल बिंद ने बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। अल्लापुर में रामानंद नगर की प्रवीणा सिंह ने सूदखोरों द्वारा उनके पति महेंद्र समेत पूरे परिवार को परेशान करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने की बात कही। मऊआइमा की आसमां बानो ने झाड़ फूंक के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ शिकायत की। आयोग की सदस्य ने अधिकारियों को फोन कर जल्द निस्तारण कराने की बात कही। कीडगंज के मधवापुर की आरती ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत की। दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराई। ज्यादातर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न संबंधी मामले आए। उधर, कौडि़हार ब्लाक में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया।
इन्होंने भी बयां किया दर्द वृद्धा पेंशन, आवास योजनाओं का लाभ दिलाने समेत अन्य विभागों संबंधी शिकायती पत्र दिया गया। डांडी की कंचना पाल, मेजा के गेदुराही की मुन्नी देवी, मुट्ठीगंज की लता, रामानंद नगर अल्लापुर की प्रवीण सिंह, नैनी की प्रियंका, शिवकुटी की रामलली ने भी शिकायती पत्र दिए।