चंदा बेडऩी के मंचन को देखकर मुग्ध हुए दर्शक नगर की चर्चित संस्था एकता द्वारा शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में बुंदेलखंड की लोक श्रुति पर आधारित संगीतमयी नाटक चंदा बेडऩी की शानदार प्रस्तुति हुई. यह नाटक बुंदेलखंड की एक नर्तकी के जीवन की सत्य घटना पर आधारित है. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली नगर की 8 महिलाओं को संगम संस्कृति एकता सम्मान से नवाजा गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। नाटक में यह दिखाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार क्रूर और लापरवाह राजनीतिक व्यवस्था अपने स्वार्थ और ओछे कारणों से लोगों की आस्थाएं कुचलती है । नाटक के कथानक के अनुसार चंदा नाम की एक बहुत ही सुंदर लोक नर्तकी है जिसके चर्चे दूर-दूर तक होते हैं। चंदा बेडऩी की भूमिका में आकांक्षा पारुल, लखन की भूमिका में देव मिश्रा, राजा की भूमिका में पुनीत वर्मा, मंत्री की भूमिका में आरिश जमील तथा अम्मा की भूमिका में कीर्ति चौधरी ने बेहतर अभिनय किया। संगीत परिकल्पना एवं संयोजन मनोज कुमार गुप्ता की थी। सेट निर्माण लवकुश भारती, पुनीत, आरिश, समीर ने किया। नाट्य मंचन के बाद चिकित्सा, शिक्षा, संगीत, रंगमंच, समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर की 8 महिलाओं को संगम संस्कृति एकता सम्मान से सम्मानित किया गया । इनमें मेयर अभिलाष्रा गुप्ता नंदी, डॉ। शांति चौधरी, डॉ विभा मिश्रा, डॉ रंजना त्रिपाठी, डा। अंकिता चतुर्वेदी, कृति श्रीवास्तव, निशा यादव का नाम शामिल रहा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस आरएस वर्मा रहे। कार्यक्रम में कारगिल विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल, संस्था के केंद्रीय सचिव मनोज गुप्ता, उमा दीक्षित, अल्बीना जमील, रेखा गुप्ता, संगीता सिंह ,मंजुला सक्सेना आदि शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापित संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित ने तथा मंच संचालन जाने-माने मंच संचालक अमित मिश्रा ने किया ।

Posted By: Inextlive