सड़क पर गिरे सेनिटाइजर की वजह से धूमनगंज इलाके में हुआ हादसा रोड पर गिरे सेनेटाइजर की वजह से स्कूटी फिसल कर डिवाइडर से टकरा गई. स्कूटी सवार अमिता सिंह 31 की मौके पर ही मौत हो गई. यह देख गाड़ी सहित सेनेटाइजेशन कर रहा चालक भाग निकला. घटना धूमनगंज इलाके में मंगलवार दोपहर हुई. लोगों की सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया.


एक शॉपिंग मॉल में करती थी काम
राजरूपपुर दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली अमिता सिंह सिविल लाइंस के एक शॉपिंग मॉल में काम करती है। साथ ही एक ड्रग कंपनी में ब्रांड एसोसिएट के पद पर भी थी। उसका पति मान सिंह भी प्राइवेट काम करता है। बेटे बड़ा बेटा ऋषभ बीस साल तो छोटा अभय पंद्रह वर्ष का है। बताते हैं कि वह रोज की स्कूटी से ड्यूटी सिविल लाइंस आ रही थी। धूमनगंज कस्बे के पास के नगर निगम की गाड़ी सेनिटाइजेशन कर रही थी। सेनेटाइजर रोड पर गिरा हुआ था। इसी सेनेटाइजर पर स्कूटी लेकर वह जैसे ही आगे बढ़ी फिसलकर गिर पड़ी। घिसटते हुए स्कूटी सहित वह डिवाइडर से टकरा गई। यह देख लोग दौड़ पड़े। डर के मारे गाड़ी लेकर सेनिटाइजेशन कर रहा चालक भाग खड़ा हुआ। पब्लिक द्वारा इस बात की खबर पुलिस को दी गई। धूमनगंज पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।रोड पर महिला स्कूटी लेकर फिसल कर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की डेथ हो गई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।अनूप ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive