महिला से दिनदहाड़े दो लाख की लूट
प्रयागराज ब्यूरो । घटना का शिकार बनी महिला का नाम शांति देवी बताया गया है। महिला का पति मदनलाल शर्मा सीओडी से रिटायर हैं। वह नैनी एरिया के यादव नगर की रहने वाली थी। मंगलवार को दिन में वह अपने बेटे के साथ रुपये निकालने के लिए पहुंची थी। घर के जरूरी काम के लिए उसने बैंक से दो लाख रुपये निकाले और उसे पर्स में रख लिया। इसके बाद मां-बेटा घर के लिए निकल गये। दोनो मिश्र भवन चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि बाइक पर होकर दो बदमाश पहुंचे और नकदी से भरा पर्स छीनकर भाग निकले। पीडि़ता के बेटे ने शोर मचाया तो लोग जुटे लेकिन जब तक वे सक्रिय होते बदमाश पहुंच से दूर जा चुके थे। पीडि़ता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों आसपास के इलाके में पूछताछ और छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गवर्नर शहर में मौजूद थीं घटना के समय
घटना सोमवार को दिन की बतायी गयी है। उस वक्त गवर्नर शहर में मौजूद थीं। गवर्नर के मूवमेंट के चलते ज्यादातर पुलिसकर्मियों की डयूटी उनकी सुरक्षा में लगायी गयी थी। दिन में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस और बाहर उपद्रव भी हुआ था। इसके चलते पुलिस का ध्यान डायवर्ट था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन जब तक वह फुलफॉर्म में काम करने के लिए तैयार होती बदमाश भाग चुके थे। मंगलवार को फ्री होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच की रफ्तार तेज कर दी तो इसकी सूचना मीडिया तक पहुंची। सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाइक के बारे में पता चल गया तो बदमाशों का पता लगाना आसान हो जायेगा।