विदेश भेजने के नाम पर युवती सहित दो से ऐंठ लिये दस लाख रुपये
प्रयागराज ब्यूरो । दिल्ली के देलोली निवासी एक युवती ने शिकायत की है कि वह फरीदाबाद निवासी अपने एक मित्र के साथ गोलपार्क अतरसुइया में कंम्प्यूटर कोर्स करने के लिए आये हुई थी। आरोप है कि दोनों से वहां उनकी मुलाकात तनवीर जैदी से हुर्ई। उसने बताया कि उसके बहनोई जुल्फिकार अब्बास लडकों को विदेश भेजने का कार्य करते है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से पांच-पांच लाख रुपये देना पडेगा। पीडिता और उसका दोस्त पैसा देने व दुबई जाने के लिए तैयार हो गया। यह भी बताया कि पैसा लेकर 15 दिन में विदेश भेज देते हैं। पीडितों ने वर्ष 2022 में रिश्तेदारों से पैसा उधार लेकर पांच-पांच लाख रुपये दे दिये। रुपये लेने के बाद आरोपित हीलाहवाली करने लगे। काफी समय बीत जाने के बाद पीडित आरोपितों के घर पहुंच गये और अपना-अपना पैसा और पासपोर्ट मांगने लगे। तभी उक्त लोग बंद कमरे में अश्लील हरकत करने लगे। भागना चाहा तो दरवाजा बंद कर लिया गया।आरोप है पैसा चाहिए या गोली की धमकी दी आरोपितों ने तमंचा निकालकर धमकी दी की पैसा चाहिये की गोली। डर के मारे दोनों पैसा न लेने की बात कहकर वहां से फरार हो गये। पीडित अतरसुइया थाने शिकायत लेकर गये लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद पीडितों ने पुलिस कमिश्नर से भी डाक के माध्यम से शिकायत किये थे। कोई कार्रवाई न होने पर पीडि़ता ने कोर्ट की शरण ली। अतरसुइया पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।