सरायइनायत निवासी पिता द्वारा दी गई तहरीर पर छह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज शादी के ग्यारह महीने भी पूरे नही हुए कि सोनी बानों 25 की ससुराल में दहेज के लिए हत्या कर दी गई. यह आरोप महिला के पिता द्वारा उससे ससुरालियों पर लगाए गए हैं. बेटी के मौत की खबर सुनते ही मायके पक्ष के लोग भागकर उसकी ससुराल मनौरी पहुंचे और जमकर हंगामा किए. महिला के पिता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है.


प्रयागराज ब्यूरो । सरायइनायत इलाके के अली हसन ने बेटी सोनी बानों की शादी नौ जनवरी 2022 को मनौरी में मो। अशरफ से की थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची। आरोप है कि इसके दो महीने बाद ही बाइक की डिमांड को लेकर विवाद शुरू हो गया। आए दिन ससुराल में सोनी को प्रताडि़त किया जाने लगा। उसके पिता अली असन का आरोप है कि पति व सास सहित ससुराल के छह लोग मिलकर उसकी बेटी की बाइक नहीं मिलने पर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है। पूरामुफ्ती पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मालूम चला है कि अचानक उसके पेट में दर्द हुआ था। ससुराल के लोग उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए थे। डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया था। जहां उसकी मौत हुई थी।

मामले में महिला के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच किया जा रहा है। कुल छह लोगों पर दहेज हत्या के आरोप लगाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive