सोरांव सरसासदईपुर गांव की है घटना मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज घर के अंदर कमरे में अनुपम पटेल 28 की बॉडी फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली. शनिवार सुबह फंदे से लटक रही बॉडी को देखकर परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी पहुंच गए. घटना की खबर महिला के मायके वालों को दी गई. बताया गया कि वह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. यह सुनते ही पहुंचे मायके वाले बेटी की ससुराल पहुंच गए. उनके जरिए ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या के आरोप लगाए गए. प्राप्त तहरीर पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना सोरांव थाना क्षेत्र के सरसासदईपुर गांव की है.


प्रयागराज ब्यूरो । मरने वाली महिला अनुपम पटेल की शादी कुछ साल पहले सरसा सदईपुर गांव निवासी राजेश पटेल से हुई थी। उसके घर वालों ने हैसियत के अनुरूप दान-दहेज भी दिया था। बताते हैं कि शादी के कुछ साल तक तो ठीक-ठाक चला। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे कम दहेज मिलने का ताना देते हुए प्रताडि़त करने लगे। अपनी व्यथा बताने पर पति भी उसकी पिटाई किया करता था। आए दिन इसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था। मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ही पति, सास आदि मिलकर उसकी हत्या करके बॉडी फांसी के फंदे पर डांग दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।


बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के अनुसार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।अशोक कुमार, थाना प्रभारी सोरांव

Posted By: Inextlive