तीन लाख के लिए महिला ने देवर संग की थी अधेड़ की हत्या
प्रयागराज (ब्यूरो)। थरवई थाना क्षेत्र के मनसैता नदी में पिछले वर्ष पांच अगस्त को एक अधेड़ की लाश मिली थी। गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। करीब एक माह बाद कुछ लोग थरवई थाने पहुंचे थे और फोटो को देखकर बताया था कि लाश बंशीधर ङ्क्षबद की थी। उसकी पत्नी विमला ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी योगेश प्रताप ङ्क्षसह जांच में जुटे थे। पड़ताल में नैनी की फूलमंडी इलाके में रहने वाली मीना पत्नी रमेश चंद्र का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया, लेकिन संदेह उस पर बना था और पुलिस उस पर नजर रख रखी थी। शनिवार दोपहर पुलिस ने उसे और उसके देवर सुबुल को सहसों के पास से पकड़ लिया। एसओ योगेश प्रताप ङ्क्षसह का कहना है कि मीना ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी बंशीधर ङ्क्षबद के गांव में हुई है। गांव आते-जाते उसकी पहचान बंशीधर से हो गई थी। उसने उसकी साढ़े चार बिस्वा जमीन अपनी पुत्री के नाम लिखवा लिया था। 60 हजार रुपये भी नहीं दिए थे। पिछले वर्ष ढाई बिस्वा जमीन अपने बेटे के नाम लिखवा लिया और ढाई लाख का चेक दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। इसी का पैसा बंशीधर उससे मांग रहा था, जिससे वह परेशान हो गई थी। उसने अपने देवर सुबुल, रिश्तेदार राजू व एक अन्य के साथ बंशीधर की हत्या की साजिश रची। जमीन दिखाने के बहाने घर पर बुलायातीन अगस्त को उसे अपने घर बुलाया। यहां से उसे कार में बैठाकर सरायइनायत स्थित जमीन दिखाने की बात कही। वह यहां पहुंचे और फिर फूलपुर निकल गए। यहां सभी ने शराब पी और फिर गमछे से बंशीधर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को मनसैता नदी में फेंक दिया गया। पुलिस का कहना है कि कार किसकी है, इसका पता चल गया है। साथ ही राजू और एक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सीडीआर से मिली सफलताबंशीधर ङ्क्षबद के मोबाइल की काल डिटेल पुलिस ने निकाली तो उसमें सभी अधिक बात उसने मीना से ही की थी। पुलिस ने इस बारे में मीना से शुरुआती दौर में पूछा तो वह यही कहती कि जमीन के सिलसिले में बात होती थी। एसओ का कहना है कि गोपनीय तरीके से जांच की गई तो मीना पर संदेह गहरा गया था।