साथ कूदने की कोशिश कर रहे युवक को पब्लिक ने बचाया छतनाग का है निवासीझूंसी लालचौक की रहने वाली युवती की तलाश में देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन

प्रयागराज ब्यूरो । सुसाइड के इरादे से एक लड़की व लड़का शुक्रवार शाम शास्त्री ब्रिज पर जा पहुंचे। दोनों आपस में बातें कर रहे थे। अचानक गंगा में छलांग लगाने के लिए रेलिंग पर चढ़ गए। यह देखकर राहगीरों ने लड़के को पकड़ कर खीच लिया। जबकि युवती गंगा में कूद गई। युवती की तलाश में देर शाम रात तक जल पुलिस गोताखोरों के साथ जुटी रही। मगर अंधेरा अधिक हो जाने के कारण युवती का पता नहीं चल सका। जबकि युवक को दारागंज थाने पर लाकर पुलिस पूछताछ में जुटी रही।

शाम करीब सात बजे की है घटना
शाम को करीब सात बज रहे थे और शास्त्री ब्रिज पर ट्रैफिक बढ़ गया था। आसपास के कुछ लोग ब्रिज पर टहलने के लिए पहुंचे थे। इस बीच साइकिल सवार एक युवक और ब्रिज पर पहुंचे गए। लोगों की मानें तो कुछ देर दोनों आपस में बातें करते रहे। अचानक गंगा में छलांग लगाने के लिए दोनों ब्रिज की रेलिंग पर चढऩे लगे। यह देखकर फुटपाथ पर टहल रहे लोग दौड़कर युवक को खीच लिए। तब तक युवती गंगा में छलांग लगा चुकी थी। लोगों के द्वारा दी गई सूचना पर दारागंज इंस्पेक्टर और झूंसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फौरन जल पुलिस के जवानों को भी बुलाया गया। पुलिस और गोताखोर युवती की तलाश में देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाए। मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। थाने लाए गए युवक ने पुलिस को अपनी पहचान आदर्श त्रिपाठी निवासी छिबैया थाना झूंसी के रूप में दिया। जबकि युवती झूंसी के लालचौक की बताई जा रही। लालचौक में युवती कराए पर रहती थी या फिर किसी के घर की है। यह बात देर रात तक स्पष्ट नहीं हो सकी।


युवक और युवती दोनों साथ ब्रिज पर पहुंचे थे। छानबीन में पता चला कि वह दोनों साथ शास्त्री ब्रिज से गंगा में साथ कूदने का प्रयास किए थे। पब्लिक युवक को रेलिंग से खीच चली। युवती की तलाश की जा रही है। दोनों झूंसी एरिया हैं।
ज्ञानेश्वर मिश्र, थाना प्रभारी दारागंज

Posted By: Inextlive