- महिला पर हमला करने वाले तीन आरोपित को एसओजी गंगापार की टीम ने किया गिरफ्तार

- गांव में बवाल की स्थिति को देखते हुये पुलिस फोर्स एवं पीएसी तैनात

PRAYAGRAJ: मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम खेत में बकरी चराने गयी एक किशोरी से छेड़खानी के विरोध में मारपीट से घायल महिला की गुरूवार को एसआरएन अस्पताल में मौत हो गयी। एसओजी गंगापार की टीम ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर कर मऊआइमा पुलिस को सौंपा दिया हैं। अन्य की तलाश की जा रही है। गांव में बलवा की आशंका को देखते हुए पुलिस फोर्स एवं पीएसी तैनात की गयी है।

बकरी चराने गई थी किशोरी, युवकों ने किया था छेड़खानी

मऊआइमा के एक गांव में मंगलवार की शाम खेत में बकरी चराने गई एक किशोरी से गांव के युवकों ने छेड़खानी की। घर आने पर पीडिता की मां आरोपितों के घर उलाहना देने गई तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोपितों ने किशोरी की मां को पीटकर अधमरा कर दिया। मामले में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की सूचना मऊआइमा पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची थी। किशोरी की मां की हालत गंभीर होने पर उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गयी। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने गंगापार एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह को आरोपितों को पकड़ने के लिए लगाया गया। इस मामले में तालिब, कौसर, अमन तथा आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसमें से तीन आरोपितों को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

मारपीट में घायल महिला की मौत हो गयी है। परिजनों ने छेड़खानी के विरोध में मारपीट कर घायल करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुये है। तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive