अंतिम संस्कार में शामिल होकर मौसेरे भाई छोटू संग बाइक से लौट रही 27 वर्षीय शांति देवी को ट्रक रौंद दिया. उसकी मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई. छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार सुबह घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा रोड की है. हादसे को देख आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े. लोग पहुंचते इसके पहले ट्रक सहित चालक भाग निकला. नाराज ग्रामीण व आसपास के दुकानदार जाम लगा दिए. एक्सीडेंट व जाम की खबर सुनते ही घूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी प्रयास कि बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद पुलिस द्वारा जानकारी मृतका के परिवार को दी गई. खबर मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला की बॉडी को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.


प्रयागराज ब्यूरो । कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित बारीबजहिया निवासी विजय राज पाल की पत्नी शांति देवी के रैपुरा खूझी निवसी बाबा जयकरन पाल की मौत हो गई थी। बाबा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शांति देवी मौसेरे भाई छोटू निवसी बगबना के साथ बाइक से गई थी। बताते हैं कि लौटते समय घूरपुर के करमा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठी शांति दिया ट्रक के पहिया के नीचे आ गई। कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा छोटू रोड पर फिसलते हुए काफी दूर जा गिरा। इससे उसे भी काफी चोटें आ गईं। यह सब देखकर आसपास के लोग व यात्री दौड़ पड़े। हादसे के बाद ट्रक सहित चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे लोग हादसे से आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिए। इससे रोड पर दोनों तरफ आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। बात मालूम चली तो घूरपुर थाने की पुलिस पहुंची और समझा कर सभी को शांत कराई। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। शांती देवी दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी थी। मां की मौत से उसके तीनों बच्चे फूट-फूट कर रो पड़े।


हादसे के बाद भागने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। घायल उसके मौसेरे भाई की हालत इलाज बाद खतरे से बाहर है।अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी घूमरपुर

Posted By: Inextlive