महिला को 'मैडम के चालक ने पुलिस लाइंस में ठगा
प्रयागराज (ब्यूरो)। एसपी क्राइम के निर्देश पर सर्विलांस टीम द्वारा लोगों के चोरी हुए व छीने गए 80 मोबाइल बरामद किए गए थे। बरामद किए गए मोबाइल पीडि़तों को देने के लिए सभी को पुलिस लाइंस बुलाया गया था। इस सम्बंध में प्रेस वार्ता भी बुलाई गई थी। अपना मोबाइल लेने के लिए नैनी के मामा भांजा निवासी राजधर गौड़ की पत्नी गीता गौड़ भी पुलिस लाइंस पहुंची थी। वह रास्ता देखी नहीं थी लिहाजा अपनी बहन की बहू के भाई निखिल गौड़ के साथ पुलिस लाइंस आई थी। महिला के आरोप हैं कि निखिल पुलिस लाइंस कहा मोबाइल लेने के लिए पांच हजार रुपये देने होंगे। चूंकि मोबाइल महंगा था लिहाजा गीता गौड़ उस शातिर को पांच हजार रुपये दे दी। रुपये लेने के बाद कॉलर टाइट करके पुलिस लाइंस सभागार के पास ही खड़ा रहा। मोबाइल देने के लिए एसपी क्राइम द्वारा गीता गौड़ को हाल में बुलाया गया। हॉल में पहुंची गीता को दो शब्द कहने के लिए माइक थमा दिया गया। माइक पकड़ते ही पुलिस लाइंस में मोबाइल के नाम पर उसके साथ हुई पांच हजार रुपये की ठगी का जिक्र कर दिया। पत्रकारों के सामने मोबाइल दिलाने के नाम पर महिला के मुंह ठगी की बात सुनकर सारे पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों के होश उड़ गए। पूछने पर महिला बताई कि वह बाहर खड़ा है। एसपी क्राइम जब उस शातिर को लाने के लिए जवानों को भेजे तो वह गायब पुलिस लाइंस से गायब हो चुका था।
मेजा रोड का है रहने वालाअफसरों के पूछने पर पीडि़ता गीता गौड़ ने बताया कि रुपये लेने वाला निखिल गौड़ पुलिस विभाग के एक मैडम की गाड़ी चलाता है। मतलब यह कि वह मैडम पुलिस विभाग की महिला अधिकारी है। इतनी समय जिले में विभाग के अंदर दो ही महिला अधिकारी हैं जो सीओ हैं। अब इनमें से वह किसी गाड़ी चलाता है भोली भाली गीता गौड़ यह नहीं बता सकी। एक सवाल के जवाब में गीता ने कहा कि निखिल मेजा रोड स्थित बसहरा गांव का रहने वाला है। एसपी क्राइम ने हरहाल में उसे ट्रेस करके लाने के निर्देश दिए हैं। मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले का नाम महिला द्वारा निखिल गौड़ बताया गया है। उसने कहा है कि वह विभाग की मैडम का गाड़ी चलाता है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। किसी भी हालत में उसे बख्शा नहीं जाएगा। महिला से तहरीर लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
सतीशचंद्र, एसपी क्राइम प्रयागराज