सवारी बनकर बस में चढ़े चार बदमाश चाकू दिखाकर बैग छीनकर हो गये फरारमकर संक्राति के दिन बस अडडे पर पुलिस पहरे की बीच हुई घटना से दहशतसिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित बस स्टेशन पर लखनऊ से प्रयागराज सवारियों को लेकर आई रोडवेज बस की महिला परिचालक से दिनदहाड़े चार बदमाश चाकू दिखाकर बैग लूटकर फरार हो गये. दिनदहाड़े हुई घटना से बस स्टाप पर हड़कंप च गया. रोडवेज कर्मचारियों के साथ आम पब्लिक की भीड़ जमा हो गई. घटना उस समय हुई जब मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर चारों तरफ पुलिस का पहरा रहा. बस स्टाप पर भी पुलिस फोर्स तैनात रही. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल की फायरब्रिगेड चौराहे की ओर फरार हो गये. सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कानपुर नगर के सवाईपुर निवासी रंजना देवी पत्नी शिवकुमार वर्मा पिछले छह वर्षों से रोडवेज में परिचालक है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह चालक रामकिशोर यादव के साथ लखनऊ से सवारी लेकर दिन में लगभग दो बजे प्रयागराज बस स्टेशन पर आ गये थे। बस स्टाप पर पूरी सवारी उतर गयी थी। फिर से उनको सवारी लेकर लखनऊ जाना था। पीडि़ता परिचालक ने पुलिस को बताया कि बस में कोई नहीं था वह परिचालक सीट पर बैठी थी। तभी चार युवक आये जिसमें से दो जैकेट पहने थे। उन्होंने पूछा की बस कहां जायेगी तो पीडि़ता ने बताया कि लखनऊ। वह रायबरेली जाने की बात कहकर बस में बैठ गये। कुछ देर बाद दो युवक पीडि़ता की पीछे वाली सीट में बैठ गये और बैग छीनने लगे। महिला परिचालक ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया। धमकी दी की बैग छोड दो नहीं तो चाकू मार देगें। पीडि़ता ने शोर मचाना चाहा तो एक बदमाश चाकू से हमले का प्रयास किया और बैग छीन लिये।

बैग में यह था सामान
पुलिस द्वारा पूछताछ में पीडि़ता परिचालक ने बताया कि बैग में 3500 रुपये, मशीन और बिल था। चारों बदमाश बैग छीनकर पैदल ही फायर ब्रिगेड चौराहे की ओर भाग गये। शोर मचाने पर कई बसों के चालक, परिचालक और वहां पर मौजूद लोग भी पहुंच गये। इतने में ही पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने जांच की। दिनदहाड़े हुई घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद महिला परिचालक दहशत में रही। मनबढ़ बदमाश घटना को अंजाम उस समय दिये जब मकर संक्रांति को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। यहां तक की बस स्टाप पर भी पुलिस फोर्स तैनात रही।


आईट्रिपलसी से देखा जा रहा है। मामला क्या है इसकी पूरी जांच चल रही है। अभी फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं है।
बीरेन्द्र सिंह यादव, सिविल लाइंस थाना प्रभारी

बैग लूट के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज किये जाने हेतु पीडि़ता रंजना देवी व चालक राम किशोर यादव की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। चार बदमाशों ने चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिए है। इसकी मॉनिटरिंग प्रयाग डिपो के एआरएम एसएन पांडेय भी अपने स्तर से कर रहे है।
सीबी राम वर्मा, एआरएम सिविल लाइंस डिपो

घटना के समय इंस्पेक्टर चौकी में रहे मौजूद
लूट की सूचना मिलते ही रिपोर्टर भी मौके पर पहुंच गया। वहां दो दरोगा व सिविल लाइंस की फोर्स मौजूद थी। पीडि़ता से बस के अंदर बैठकर पूछताछ की जा रही थी। पूछने पर पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर साहब सुभाष चौराहा स्थित चौकी पर मौजूद है।

Posted By: Inextlive