मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस बॉडी को भेज दी पोस्टमार्टम हाउस शादी के दो साल बाद ही ससुराल में पूनम 35 की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सुबह मायके वाले पहुंचे तो उसकी बॉडी घर पर थी. उन्हें बताया गया कि डेथ हॉस्पिटल में हुई. मायके वालों ने सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. घटना मेजा थाना क्षेत्र के चौकी गांव की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पूनम मेजा थाना क्षेत्र के धरावल गांव निवासी रमेशचंद्र की बेटी थी। वह 2020 में बेटी की शादी चौकी गांव निवासी अरुण कुमार से किया था। शादी के बाद सब पूनम ने एक बेटी को जन्म दिया। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि ससुराल वालों ने सूचना उसके मायके में दिया। खबर मिली तो उसका पिता रमेशचंद्र परिवार के साथ मौके पर पहुंचा। उसकी मौत को लेकर पहले तल्ख बहस हुई। इसके बाद कुछ लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया। पिता की सूचना पर मेजा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा उसकी बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। रमेशचंद्र ने कहा कि जब वह पहुंचा तो बताया गया कि पूनम तबीयत खराब थी। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हॉस्पिटल में मौत के बाद उसकी बॉडी को घर लाई गई। जब हम सब पहुंचे बॉडी घर पर ही थी।

पूछताछ में बताया गया कि महिला की मौत बीमारी से हॉस्पिटल में हुई है। ऐहतियात के तौर पर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मेजा

Posted By: Inextlive