ट्रेन में महिला की कराई गई सुरक्षित डिलीवरी
प्रयागराज (ब्यूरो)।ऑपरेशन मातृशक्ति के अंतर्गत लोकमान्य तिलक से जयनगर को जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन में अपने परिवार के साथ कोच संख्या ए-1 की बर्थ नंबर 23, 24 पर यात्रा कर रही महिला अंशु कुमारी को चलती ट्रेन में अचानक लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) होने लगा। असहनीय पीड़ा को देखते हुए साथ में यात्रा कर लोंगो ने तुरंत एकीकृत हेल्प लाइन नंबर 139 के माध्यम से रेल मदद पोर्टल पर मेडिकल सहायता के लिए रेल प्रशासन को सूचना दी। प्रयागराज मंडल पर सूचना मिली सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने तुरंत आने वाले रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ में ट्रेन का ठहराव न होते हुए भी ट्रेन का ठहराव दिया और स्टेशन पर महिला यात्री को अटेंड करने का आदेश जारी किया गया। ट्रेन के स्टेशन आने से पहले स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम, रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे के अन्य स्टाफ पूरी तैयारी कर चुका था।डिलीवरी के बाद जारी रखा सफर
ट्रेन पौने नौ बजे के करीब शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर पहुंची, तुरंत डॉक्टर की टीम ने सम्बंधित कोच में पहुँच कर महिला को अटेंड किया। डॉक्टर केपी सिंह ने तुरंत रेल यात्रियों तथा और रेलवे स्टाफ की सहायता ट्रेन में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। थोड़ी देर में ही महिला ने एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया। डाक्टर के अनुसार दोनों जच्चा एवं बच्चा स्वस्थ थे। इसके बाद डाक्टर केपी सिंह द्वारा अग्रिम ट्रीटमेंट किया गया। इसके बाद महिला के पति मिथलेश राय ने रेल प्रशासन को और पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि हम अपनी यात्रा जारी रखना चाहते हैं। इसके बाद डॉक्टर केपी सिंह की सलाह पर उन्होंने अपनी आगे की यात्रा जारी रखी। ट्रेन 09.07 बजे अपने गंतव्य को रवाना हुई।