इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुई मौत के बाद भाई ने धूमनगंज थाने में दी तहरीर

शहर के सुलेमसराय में हुई पति व पत्‍‌नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना

PRAYAGRAJ: दहेज के लिए ससुरालवालों ने फरहीन बानो (22) को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला चीखते हुए भाग कर बाहर आ गई। जब तक लोग आग बुझाए वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ी। सूचना पहुंचे मायके वाले व पुलिस उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बॉडी को

पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। समय अधिक बीत जाने के कारण शुक्रवार को बॉडी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। दिल को दहला देने वाली यह घटना धूमनगंज एरिया के सुलेमसराय की है। मामले में महिला के भाई ने पुलिस को पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। हालांकि पूछताछ बाद पुलिस मामले को सुसाइड का केस बता रही है। अब महिला की मौत में कौन से कहानी सही है? यह पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शनिवार को ही क्लियर होगा।

छानबीन बाद सुसाइड बता रही पुलिस

फरहीन बानो धूमनगंज के कालिंदीपुरम निवासी अब्दुल की बेटी है। उसके भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2017 में उसकी शादी सुलेमसराय के अतीक से हुई थी। शादी के बाद वह अतीक के घर पर ही रहती थी। दहेज के लिए आए दिन ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। आरोप है कि डिमांड पूरी न होने के कारण पति अतीक परिवार के साथ मिलकर उसे जिंदा आग से जला दिए। आग से घिरी तो किसी तरह वह भाग कर बाहर आ गई। पड़ोसियों ने आग बुझाई। इलाज के दौरान फरहीन की हॉस्पिटल में मौत हो गई। यह आग से झुलसी फरहीन के मौत की एक कहानी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आएगा पूरा सच

दूसरी कहानी पूछताछ व छानबीन के बाद पुलिस बता रही है। पुलिस का कहना है कि फरहीन अतीक से लव करती थी। इन दिनों अतीक की शादी कहीं और हो गई थी। फरहीन चाहती थी कि अतीक उससे शादी करे। जबकि अतीक फरहीन से शादी को तैयार नहीं था। इस पर फरहीन अपने घर कालिंदीपुरम से अतीक के घर सुलेमसराय जा पहुंची। अतीक के मामा सहजादे का घर भी पास में ही है। फरहीन का अतीक से विवाद हुआ और गुस्से में वह खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। आग से घिरी तो अतीक के मामा सहजादे के घर की तरफ भागी। रास्ते में बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इस तरह फरहीन का भाई दहेज हत्या तो पुलिस सुसाइड की कहानी बता रही है। अब इन दोनों कहानियों में क्या सच है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

मृतका के भाई द्वारा पांच के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छानबीन व पूछताछ में मालूम चला है कि वह खुद आग लगाकर सुसाइड की है।

अनुपम शर्मा, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive