महिला एवं युवक की बॉडीकुंए में मिली
प्रयागराज (ब्यूरो)। पहली घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाक बलऊ गांव में रविवार रात एक महिला की कुंए में गिरने से मौत हो गई। जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव निवासी पूजा देवी 30 वर्ष पत्नी सन्तोष कुमार के एक बेटा और एक बेटी है। पति प्राइवेट काम करता है। पुलिस के मुताबिक पूजा देवी के ससुराल वालों ने रविवार दस बजे सूचना दिया कि वह कुंए से पानी निकालते समय गिर गई और जबतक उसे बचाने के लिए प्रयास कर पाते, इस बीच उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कुंए से बाहर निकलवाया और उसके मायके वालों को खबर दी। उसकी मौत की सूचना पर उसके मायके वाले पहुंचे और हत्या का आरोप लगाया है। बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
दूसरी घटना कोरांव के बड़ोखर गांव निवासी सरताज अली 23 वर्ष पुत्र रमजान अली छह भाइयों में चौथे नम्बर का था। प्राइवेट काम करके अपना खर्च चलाता था। उसके पिता गुजरात शहर में रहते है। पुलिस कहना है कि चार नवम्बर को घर से पैदल निकला और वापस नहीं लौटा। देर होती देख परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। सोमवार को गांव के पास स्थित एक कुंए में ग्रामीणों ने युवक की बॉडी देखा तो पुलिस एवं उसके परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग तथा पुलिस पहुंची और बॉडी को बाहर निकलवाने के बाद, विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी।