हॉस्पिटल के बाथरूम में मिली महिला की बॉडी
प्रयागराज ब्यूरो । बेटी को जन्म देने के तीन दिन बाद 37 वर्षीय नीतू यादव प्राइवेट हॉस्पिटल के बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। तीमारदारी में रहे लोगों को इस बात की जानकारी रविवार की सुबह हुई। बेड पर उसे नहीं देखकर तीमारदार खोजने लगे। बाथरूम का दरवाजा काफी देर से बंद मिला तो उसे आवाज दी गई। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर आने पर सूचना हॉस्पिटल के जिम्मेदारों को दी गई। कर्मचारी पहुंचे और बाथरूम के दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा के टूटते ही अंदर का मंजर देखकर सभी सन्नाटे में आ गए। महिला की बॉडी बाथरूम में दुपट्टा और एंगल के सहारे लटक रही थी। इस बात की जानकारी हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई। हॉस्पिटल में प्रसूता के सुसाइड की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस मामले की सूचना उसके मायके वालों को दी। हॉस्पिटल पहुंची महिला की मां मुन्नी देवी ने बेटी पैदा होने पर ताना देने व प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी है। घटना शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र की है।
प्राइवेट बैंक में काम करता है पति
कानपुर नगर के बर्रा कॉलोनी निवासी राहुल यादव प्रयागराज स्थित एक प्राइवेट बैंक में अफसर हैं। असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। चौफटका के पास अंबेडकर बिहार कॉलोनी के शिवम अपार्टमेंट में वह परिवार संग रहा करते हैं। बताते हैं कि वर्ष 2010 में उसकी शादी कानपुर के कल्याणपुर की रहने वाली नीतू यादव से हुई थी। डिलेवरी के लिए कुछ दिन पूर्व उसे धूमनगंज एरिया स्थित मुंडेरा के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उसे हॉस्पिटल के प्राइवेट रूम में भर्ती कराया गया था। पांच तारीख को उसने एक बेटी को जन्म दिया। रविवार सुबह पति राहुल व तीमारदार खाना बनाने व लाने के लिए रूम रूम पर अपार्टमें चले गए। वह लौट कर हॉस्पिटल पहुंचे तो नीतू बेड पर नहीं थी। देखा तो बाथरूम का दरवाजा बंद था। आवाज दिया, मगर कोई जवाब उसे अंदर से नहीं मिला। इस पर वह परेशान हुआ और जानकारी हॉस्पिटल के स्टाफ को दिया। स्टॉफ पहुंचा और दरवाजा खुलवाने की कोशिश शुरू की गई। दरवाजे को नॉक करने के बावजूद जब कोई आवाज नहीं आई तो सभी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गए। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला की बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। जानकारी मिली तो धूमनगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। मृतका की मां के द्वारा बेटी होने पर ताना देने व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप राहुल यादव पर लगाया गया है। कहा कि ताना से तंग आकर ही वह फांसी लगाकर सुसाइड की है।
पारिवारिक कलह से तंग 21 वर्षीय निर्मला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। धूमनगंज एरिया स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बताते हैं कि चित्रकूट स्थित सरदुआ के मीरजापुर गांव निवासी भोला यादव की शादी दो वर्ष पहले कर्वी की निर्मला से हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का आरोप है कि पति उसे मारता पीटता व प्रताडि़त किया करता था। इसी से तंग आकर वह जहरीला पदार्थ खा ली थी। जिससे उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल में एडमिट महिला द्वारा सुसाइड की बात संज्ञान में है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्वाइजन खाने से मृत महिला की बॉडी भी पोस्टमार्टम भेजी गई है।
राजेश कुमार मौर्य, थाना प्रभारी धूमनगंज