घर के अंदर कमरे में बुधवार सुबह आंचल 30 की बॉडी फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली. मामले की खबर मिली तो मायके वाले शाम को मौके पर पहुंचे. दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उनके द्वारा जमकर हंगामा किया गया. बात मालूम चली तो पुलिस मौके पर पहुंची. समझा बुझा कर थाना प्रभारी ने लोगों को शांत किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना दारागंज थाना क्षेत्र के बक्सी खुर्द मोहल्ले की है. पुलिस ने कहा कि यदि मायके पक्ष के लोग तहरीर देते हैं तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मध्य प्रदेश निवासी वीरू निषाद ने छह साल पूर्व बेटी आंचल की शादी बक्सी खुर्द निवासी विकास निषाद से की थी। बताते हैं कि शादी के कुछ साल बाद दोनों में विवाद होने लगा। परिवार के लोग समझा बुझाकर आंचल को शांत करा देते थे। उसकी शादी शुदा जिंदगी यूं ही कट रही थी। बुधवार सुबह आंचल की बॉडी कमरे में लटकती हुई मिली। यह देखकर ससुराल पक्ष के लोग हैरत में पड़ गए। मामले की खबर उसके मायके वालों को दी गई। बताया गया कि वह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। यह सुनते ही आंचल की मां परिवार के साथ बेटी की ससुराल पहुंची। यहां दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए वह हंगामा करने लगी। इस बात की जानकारी हुई तो दारागंज पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को शांत कराते हुए पुलिस द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। देर शाम तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी थी।

ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा सुसाइड की बात बताई गई है। मगर मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक दारागंज

Posted By: Inextlive