नाराज होकर घर से गई थी किराए के कमरे में रहने वाली दोस्त के कमरे पर

मेडिकल स्टोर पर काम करती है प्रतापगढ़ की रहने वाली उसकी फ्रैंड

PRAYAGRAJ: राजापुर मस्जिद के पास किराए पर रहने वाली दोस्त के रूम में मिंकी (22) की बॉडी फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। काम से लौटी उसकी दोस्त सीमा पाल कमरे में लटक रही बॉडी देखकर सन्नाटे में आ गई। इस बात की खबर वह मिंकी के घर वालों को दी तो उनमें चीखपुकार मच गई। घर वालों ने यह जानकारी कैंट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परिवार के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन में कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फंदे से बॉडी को उतार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके बाद उसकी दोस्त सीमा पाल और घर वालों से भी पूछताछ की गई।

नहीं मिला रूम में सुसाइड नोट

मिंकी राजापुर के उचवागढ़ी निवसी चुन्नू लाल की बेटी थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बताया गया कि मिंकी को घर वाले दो दिन पहले डांट दिए थे। इससे नाराज होकर वह राजापुर मस्जिद के पास किराए पर रहने वाली दोस्त सीमा पाल के रूम पर चली गई। यहां किराए पर रहकर सीमा पाल एक मेडिकल स्टोर में काम करती है। सीमा पाल प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा की रहने वाली है। नाराज होकर मिंकी के रूप पर पहुंचने की जानकारी सीमा उसके घर वालों को दे दी थी। रविवार को लॉकडाऊन था मगर मेडिकल स्टोर खुले थे। सीमा ने पुलिस को बताया कि सुबह वह मिंकी को रूम पर छोड़कर काम करने मेडिकल स्टोर चली गई। शाम को रूम पर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। वह काफी आवाज दी मगर मिंकी का जवाब नहीं आया। किसी तरह वह मकान मालिक की मदद से खिड़की के जरिए कमरे में झांककर देखी। कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रही मिंकी की बॉडी देख वह सन्नाटे में आ गई। जानकारी मिंकी के घर वालों को हुई तो रोते हुए वह भी सीमा पाल के रूम पर जा पहुंचे। घर वालों ने द्वारा खबर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कैंट इंस्पेक्टर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद उसकी बॉडी दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से उतारी गई। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

पूछताछ में बताया गया कि मिंकी नाराज होकर घर से दोस्त सीमा पाल के रूम पर गई थी। इस बात की जानकारी उसके घर वालों को थी। छानबीन में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। घर वालों द्वारा दी गई तहरीर में सुसाइड की बात कही गई है।

चंद्रभान सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कैंट

Posted By: Inextlive