विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी का मौका मिलेगा. जो उम्म्ीदवार चुनाव नही लडऩा चाहते हैं वह अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके पहले बुधवार को 72 पर्चे खारिज कर दिए गए थे. गुरुवार को नाम वापसी के साथ दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिंह का वितरण किया जाएगा. जिन डमी कैंडिडेट ने अपना पर्चा दाखिल किया था वह भी आज अपना नामांकन वापस लेंगे. प्रत्येक विधानसभा के रिटर्निंंग आफिसरों के नेतृत्व में गुरुवार को भी नामांकन पत्रों की जाती रही.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने प्रतापपुर से अपना नामांकन दाखिल किया है। यहां पर कुल 25 प्रत्याशी हैं। इसके अलावा फाफामऊ में 21, फूलपुर व मेजा में 15-15, शहर दक्षिणी में 14, बारा, करछना, सोरांव, हंडिया और सोरांव में 12-12 प्रत्याशी मैदान में हैं। शहर उत्तरी से नौ प्रत्याशियों का नामांकन है। जिन विधानसभा में 15 या इससे कम प्रत्याशी हैं वहां पर केवल एक ईवीएम से मतदान होगा। इससे अधिक प्रत्याशी होने पर वहां पर प्रत्येक बूथ पर दो ईवीएम लगाई जाएंगी। बता दें कि प्रत्येक ईवीएम में कुल 15 बटन होते हैं और 16वां बटन नोटा का होता है। यही कारण है कि इससे अधिक प्रत्याशी होने पर दूसरी ईवीएम लगाई जाती है। 27 फरवरी को मतदान होता है।

Posted By: Inextlive