नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले जीआईएस सर्वे के नोटिस को लेकर हुई चर्चा अधिकारी बोले घबराने की नही है जरूरतशहर की ऊबड़ खाबड़ सड़कों से जल्दी मुक्ति मिलने वाली है. नगर निगम इन सड़कों का पैचवर्क नवरात्र के पहले करा लेगा. यह निर्णय गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. कार्यकारिणी के दौरान शामिल किए गए मुद्दों में यह प्रकरण भी शामिल था. जिस पर लंबी बहस चली. बताया गया कि 25 सितंबर को कर्ण घोड़ा निकलेगा और इसके पहले सड़कों का पैचवर्क करा लिया जाएगा. जैसे ही बारिश थमेगी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा पार्कों में कई लोगों द्वारा कामर्शियल एक्टिविटी कराई जाती है. ऐसे में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्यकारिणी की बैठक में जीआईएस सर्वे के बाद लोगों के घर भेजी जा रही नोटिस का मामला भी उठाया गया। इस दौरान हाउस टैक्स नोटिस रोकने की मांग को लेकर पार्षद मुकुंद तिवारी ने मेयर अभिलाषा गुप्ता और नगर आयुक्त मिलकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बढ़ाए गए गृहकर की भेजी जा रही नोटिस से लोग परेशान हो रहे हैं। घर-घर भेजी जा रही नोटिस को तत्काल बंद कराया जाए। कार्यकारिणी की अध्यक्षता कर रही मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इस संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगा। इस पर उन्होंने कहा कि यह मकानों का बिल नही है केवल नोटिस है। इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नही है। सर्वे के दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में ऐसे भवन है जिनका पहले के सर्वे के समय कवर्ड एरिया कम था, लेकिन अब वह काफी ज्यादा हो गया है।


क्षेत्र के विकास के लिए खर्च होंगे करोड़ों

कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया कि क्षेत्र के विकास में 15 से 20 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। इससे वार्डों के लंबित कार्यों को चुनाव से पहले पूर्ण करा लिया जाएगा। पार्षदों को 10-10 स्ट्रीट लाइट देने, सीवर की सफाई के लिए जल संस्थान को तीन जेटिंग मशीन खरीदने पर भी सहमति बनी। शहर के जिन एरिया में वेडिंग जोन बनाए जाने थे वहां पर जल्द काम शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। पार्षदों का कहना था कि खराब पड़ी बारह हजार स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाए। इस पर बताया गया कि संबंधित एजेंसी ने 54 फीसदी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा दिया है। बची हुई स्ट्रीट लाइटों को नवरात्र से पहले ठीक करा दिया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा पांडालों की दो बार सफाई की जाएगी। तीन बार पकड़े गए पशु तो होगी एफआईआर

वर्तमान में शहर आवारा पशुओं और सड़क पर बांधे जाने से परेशान है। हाल ही में एमजी रोड पर सीएमपी ला कालेज के छात्रों ने इस समस्या को लेकर चक्का जाम भी किया था। इसको देखते हुए कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी पशुपालक के पशु तीन बार या इससे अधिक पकड़े गए तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। इतना ही नही पशुओं को गलियों व सडकों पर बांधे जाने का जुर्माना भी पांच गुना कर दिया गया है। इसके लिए रेट तय कर दिए गए हैं। प्रति भैंस 10 हजार, प्रति पडिय़ा 5 हजार, प्रति भैसा 30 हजार रुपए वसूला जाएगा। पालतू कुत्तों के लाइसेंस फीस को सौ रुपए बढ़ाया गया है। नगर निगम मृत पशुओं में बड़े पशुओं के दो और छोटे पशुओं के एक हजार रुपए लेगा। बैठक में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive