स्टेडियम खुल गए, नया रजिस्ट्रेशन अब भी बंद
अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में लास्ट इयर से नए दाखिले पर लगी है रोक
कोरोना संक्रमण के चलते लास्ट सेशन के खिलाडि़यों का ही हो रहा रिन्यूवल prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: खुद को फिट रखने के लिए आप स्पोर्ट्स में रूचि रखते है या अपने बच्चे को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखने के लिए उसे अच्छी ट्रेनिंग दिलाना चाहते है। तो उसके लिए आप को अभी इंतजार करना होगा। क्योकि बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस और स्क्वैस जैसे खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए बने अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फिलहाल दाखिले पर अभी रोक लगी है। ये रोक नए स्टूडेंट्स के दाखिले पर लगी। ऐसे में नए स्टूडेंट्स के दाखिले के लिए सरकार या विभाग की ओर से नई गाइड लाइन आने के बाद ही दाखिले शुरू हो सकेंगे। लास्ट इयर अनलॉक से लगी है रोकअमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण में दाखिले के लिए लास्ट इयर अनलॉक की शुरुआत के बाद से ही रोक लगी है। इस बारे में क्रीड़ाधिकारी अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स संदीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत लास्ट इयर से हुई। उस समय सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अनलॉक की शुरुआत होने के काफी दिन बाद स्टेडियम को प्रशिक्षण व खेल की प्रैक्टिस के लिए खोला गया। लेकिन उस समय से संक्रमण को देखते हुए नए एडमिशन पर रोक लगा दी गई थी। जिससे भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो सके। उसके बाद से ही नए एडमिशन पर रोक लगी हुई है। यहीं कारण है कि प्रशिक्षण के लिए रजिस्टर्ड लास्ट सेशन यानी 2020-21 के खिलाडि़यों का ही रिन्यूवल हो रहा है। उसके पहले के खिलाडि़यों का भी रिन्यूवल अभी नहीं किया जा रहा है।
बैडमिंटन समेत कई खेलों में फुल है सीटें प्रशिक्षक संदीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बैडमिंटन समेत कई अन्य खेलों में मानकों के अनुरूप रजिस्टर्ड खिलाड़ी पहले से मौजूद है। ऐसे में नए एडमिशन होने पर प्रशिक्षण के लिए पहले से निर्धारित मानक व कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन नहीं हो सकेगा। इस बार भी अनलॉक के बाद 5 जुलाई से स्टेडियम खोलने का निर्देश हुआ। ऐसे में 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ शुरुआत की गई है। ---------------- स्पोर्ट्स मानक लॉन टेनिस 30बैडमिंटन 30
टीटी 25 स्क्वैश 25 वॉलीबॉल 40 बास्केटबॉल 30 ----------------- स्पोर्ट्स खिलाड़ी शौकिया खेलने वाले बैडमिंटन 30 45 स्क्वैश 3 7 टीटी 3 14 लॉन टेनिस 30 17बास्केटबाल 28 20
वालीबॉल 28 02 कोरोना संक्रमण को देखते हुए लास्ट इयर से नए एडमिशन पर रोक लगी है। अभी भी सिर्फ लास्ट सेशन के स्टूडेंट्स का ही रिन्यूवल हो रहा है। नए एडमिशन अभी शुरू नहीं हुए है। संदीप गुप्ता क्रीड़ाधिकारी, अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स