नए को देंगे एडजस्टमेंट
प्रयागराज (ब्यूरो)।इस इश्यू पर रिपोर्टर ने हालैंड हाल के अधीक्षक रणजीत सिंह से डिटेल में बात की तो उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से सच है कि रसीद पर 30 अप्रैल 2023 की डेट मेंशन है। लेकिन, सभी 25 छात्रों को रूम ऑफिशियली दिलवाया गया है। ये सभी हॉस्टल के वैध अंत:वासी हैं। कमरा भी इन्हें सिर्फ परीक्षा तक के लिए आवंटित नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन पुराने छात्रों को रूम आवंटित किया गया है, वे रहेंगे लेकिन नेक्स्ट सेशन में उन्हें फीस में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन नए 17 छात्रों को हॉस्टल आवंटित किया गया है, उन्हें पूरे सेशन के दौरान हॉस्टल में रहने का मौका नहीं मिला है। इसलिए उन्हें लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन का रुख भी नरम है। इन छात्रों से पिछले सेशन में वसूल की गयी फीस के आधे हिस्से को नेक्स्ट सेशन की हॉस्टल की फीस के साथ एडजस्ट किया जायेगा। एग्जैक्ट एमाउंड कितने परसेंट होगा? इस पर जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा। इन छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी की पूरी सहानुभूति है। उन्हें किसी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
25
छात्रों को नए सिरे से आवंटित हुआ है रूम
17
नए छात्रों का नाम शामिल है इसमें
08
पुराने छात्रों को भी आवंटित हुआ है कमरा
50
फीसदी तक फीस नेक्स्ट सेशन में हो सकती है शिफ्ट नए छात्रों की
08
पुराने छात्रों को नेक्स्ट सेशन की फीस में नहीं मिलेगी कोई छूट
रणजीत सिंह
अधीक्षक, हालैंड हाल हॉस्टल