मिलेगा भरपूर पानी, किल्लत हुई दूर
मेयर ने अलग-अलग एरिया में करीब एक दर्जन नये ट्यूबवेल का फीटा काटकर किया उद्घाटन
सिटी के अलग-अलग एरिया में हो रही पानी की समस्या को दूर करने को लेकर पिछले कई महीनाें से वर्क चल रहा था, अब काम पूरा होने के बाद गोविंदपुर में 2 ट्यूबवेल शिवकुटी मेला रोड पार्क, गोविंदपुर दुर्गा पूजा पार्क, बक्शीबाध में 1 ट्यूबवेल बक्शी बांध मजार के नीचे, कर्नलगंज में 1 ट्यूबवेल टैगोर टाउन कर्नलगंज इंटर कॉलेज के सामने, राजरूपपुर में 2 ट्यूबवेल साई धाम अपार्टमेंट, लाल बाग कालिंदीपुरम, करेलाबाग में 1 ट्यूबवेल, करेलाबाग में रॉ वाटर के पास, शास्त्रीनगर में 1 ट्यूबवेल , शास्त्रीनगर कॉलोनी, लकडमण्डी में 1 ट्यूबवेल , जोन कार्यालय नगर निगम के पास के पास, लोकनाथ में 1 ट्यूबवेल का मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पार्षद कमलेश तिवारी, कमलेश सिंह, राजेश कुमार निषाद, उíमला यादव, नन्दलाल, दीपक कुशवाहा, अमरजीत सिंह, मोहमद ओम, मिथलेश सिंह, ओम प्रकाश द्विवेदी, फजल खान, ऋषि कुमार निषाद, गौसिया समद, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, अमन वलेचा, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी, क्षेत्रीय सह-संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ शैलेश कुमार पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, भरतजी निषाद, अनिल भट्ट, विजय श्रीवास्तव, कौशिकी सिंह, रणविजय सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, गौरव गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल, वार्ड अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा, महाप्रबंधक जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।