फिल्मी प्लान पर किया पत्नी का रियल मर्डर
प्रयागराज (ब्यूरो)। पूरामुफ्ती इंस्पेक्टर द्वारा मारी गई महिला के पति सलमान के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराना शुरू की। यहीं से उसकी गिरफ्तारी का रास्ता क्लियर होने लगा। जहां-जहां राबिया के मोबाइल की लोकेशन मिली थी वहां उसके पति सलमान के मोबाइल का भी लोकेशन सामने आया। अब यह क्लियर हो चुका था कि सलमान राबिया के साथ ही था। गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ की गई तो शातिर सलमान खुद सारी कहानी फिल्मी स्टोरी की तरह बकरने लगा। इस तरह इश्क में राबिया न घर की रही न ही घाट की।इश्क में राबिया न घर की रही न घाट की
हत्याभियुक्त सलमान उर्फ पुदीन पुत्र सैय्यद पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह का रहने वाला है। एसपी सिटी के मुताबिक राबिया उसकी मोहल्ले की थी जिसमें सलमान का घर है। दोनों आपस में पहले से ही इश्क किया करते थे। परिवार वाले राबिया की शादी अबू सालिम निवासी असरौली से कर दिए। अबू सालिम से निकाह के बाद भी राबिया का दिल सलमान के लिए ही तड़पता रहा। वैवाहिक जीवन में दरार पैदाकर राबिया तलाक ली और जनवरी 2022 में सलमान निकाह करके रहने लगी। सलमान के घर वाले इस निकाह के खिलाफ थी। परिवार में बगावत शुरू हुई तो राबिया को लेकर सलमान अलग रहने लगा। राजापुर ब्लड बैंक के पास धंधा करके सलमान जीवन जीने लगा। पति के खूंखार चेहरे से अनजान राबिया उसकी लाइफ स्टाइल से नाखुश थी। इसी बात को लेकर उसका सलमान से भी विवाद होने लगा। परिवार से बैर मोल लेकर राबिया को दामन थाने वाले सलमान के सिर से इश्क का भूत उतरा तो मौत सवार हो गई। वह बाइक से 13 जुलाई की शाम छह बजे राबिया को लेकर मुण्डेरा प्रीतमनगर झलवा घुमाता रहा। इसके पीछे भी उसका शातिर दिमाग यह था कि राबिया के मोबाइल की लोकेशन डिस्टर्ब होती रहे। इसके बाद लाल बिहारा गंगा नदी की तरफ बम्हरौली जंगल पहुंचा। यहां दुपट्टे से पहले राबिया का गला घोट दिया। इसके बाद सिर को काटकर धड़ से अलग कर दिया। फिर उसके दोनों हाथ को भी कोहनी से काट कर अलग किया। जिसे बोरे में भरकर पास के जंगल में फेंक दिया। सिर और दोनों हाथ पानी भरे खड्ड में फेंक दिया।पहचान छिपाने के लिए कपड़ों को जलाया
शिनाख्त छिपाने के लिए उसके कपड़ों को भी जला दिया। आला कत्ल औजार छिपाने के बाद राबिया के मोबाइल को लेकर कानपुर के लिए ट्रेन में बैठ गया। कानपुर में उसका मोबाइल ट्रेन में छोड़कर वापस आ गया। बहन राबिया के कत्ल का आरोप लगा रही सूफिया द्वारा आठ अगस्त को गुमशुदगी लिखाई गई। अफसरों से शिकायत शुरू की तो पुलिस हरकत में आई। राबिया के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके थक चुकी पुलिस एक और कोशिश की। इस बार राबिया के साथ सलमान के मोबाइल की भी लोकेशन ट्रेस की गई। सलमान के मोबाइल की भी लोकेशन उस हर जगह मिली जहां राबिया के मोबाइल का लोकेशन मिला था। बस यहीं से पुलिस सलमान को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो वह प्रेमिका से पत्नी बनी राबिया के कत्ल की पूरी हकीकत बयान किया। उसकी निशादेही पर पुलिस रक्त रंजित छुरी, राबिया का कंकाल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली।
महिला के मोबाइल की लोकेशन बम्हरौली जंगल से कानपुर और ट्रेन में मिल रही थी। मारने वाला उसका पति पत्नी के गायब होने का नाटक करके खुद को परेशान बता रहा था। आखिर में जब एक साथ दोनों के मोबाइल को ट्रेस किया गया तो इस कत्ल की पूरी कहानी साफ हो गई। कंकाल भी बरामद कर लिया गया है।उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती