शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में किराए पर रह रहे हनीफ 20 ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना गुरुवार देर शाम की है. कई घंटे तक वह खाने के लिए भी बाहर नहीं आया तो भाई बुलाने गया. दरवाजा अंदर से बंद देख आवाज दिया. काई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से देखा तो उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी. यह देखते ही वह चीख पड़ा. धूमनगंज पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम भेज दिया. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई थी. लोग कयास लगा रहे थे कि इसी बात को लेकर वह सुसाइड किया होगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बा निवासी अब्दुला ट्रांसपोर्ट नगर में मां और छोटे भाई हनीफ के साथ किराए पर रहता था। यहां दोनों भाई गाड़ी चलाया करते थे। बताते हैं कि कुछ महीनों से हनीफ ड्राइविंग का काम छोड़ दिया था। कुछ काम करने के बजाय इधर उधर टहला करता था। पिछले महीने उसकी पत्नी मायके चली गई थी। फोन पर अक्सर दोनों के बीच बातें हुआ करती थीं। गुरुवार देर शाम हनीफ कमरे में गया तो खाने के लिए भी नहीं निकला। बड़ा भाई अब्दुल्ला उसे बुलाने के लिए गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो वह पीछे के कमरे से खिड़की के सहारे झांककर देखा। फांसी के फंदे पर हनीफ की बॉडी देख उसके रोंगटे खड़े हो गए। उसकी चीख सुनकर मां भी दौड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की, मगर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

जांच में उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड का कारण पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। अनूप सिंह, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज

Posted By: Inextlive