प्रेमी मृतक रामबाबू की पिटाई करने वालों की भी तलाश में जुटी पुलिसपोस्टमार्टम में संतोष के मौत का कारण फांसी मिलने के बाद झूठे साबित हुए बच्चे प्रेमी के साथ मिलकर पति संतोष की हत्या के मामले पुलिस ने गेंदा को जेल भेज दिया है. जिन लोगों की पिटाई से उसके प्रेमी रामबाबू की मौत हुई है अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. घटना के चश्मदीद गेंदा के बच्चों ने पुलिस को बताया था कि मां और रामबाबू पिता की हत्या किए. फिर पोस्टमार्टम में फांसी कैसे आई अब पुलिस इस बात की भी जांच में जुट गई है. घटना रविवार रात करछना थाना क्षेत्र के धरी गांव में हुई थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। करछना के धरी गांव निवासी संतोष की बीवी गेंदा पचदेवरा के रहने वाले रामबाबू से इश्क करती थी। बताया गया कि रविवार पत्नी गेंदा व रामबाबू को संतोष अपने ही घर में बिस्तर पर गलबहिया देख लिया था। इसी बात को लेकर संतोष का उन दोनों से विवाद शुरू हो हुआ था। पुलिस को उस वक्त जो जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक गेंदा प्रेमी के साथ मिलकर पति संतोष की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक यही बात प्रत्यक्षदर्शी कहे जा रहे उसके बच्चों द्वारा भी बताई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने संतोष के कत्ल की कहानी को पलट दिया। रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण फांसी बताया गया है। माना यह जा रहा कि आक्रोश में संतोष झगड़े के बाद फांसी लगा लिया होगा। यदि ऐसा है तो बच्चों ने मां व रामबाबू द्वारा पिता संतोष के कत्ल की बात क्यों बताई गई। यह स्थिति एक बड़े सवाल को जन्म दे चुकी है। जिसके उत्तर की तलाश में पुलिस जुट गई है। इसी बीच गेंदा के प्रेमी रामबाबू को पकड़कर पब्लिक ने पीट दिया था। जिससे हॉस्पिटल में उसकी भी मौत हो गई थी। मामले में संतोष के भाई बृजेश ने भाभी गेंदा व रामबाबू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उधर रामबाबू के बेटे आशीष ने गेंदा व कई अज्ञात के खिलाफ पिता के कत्ल की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अब गेंदा के खिलाफ पति संतोष को आत्म हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस गेंदा को गिरफ्तार करके जेल भेज दी है। रामबाबू के कातिलों की तलाश भी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। उसकी पिटाई करने वालों को पुलिस तलाशना शुरू कर दी है। यह देखते हुए गांव के कई लोग घर छोड़कर भाग निकले हैं।

प्रकरण में दोनों तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में गेंदा नामजद अभियुक्त है। इसी लिए उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। रामबाबू की पिटाई करने वालों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संतोष की मौत का कारण फांसी पाया गया है। इन तमाम बिन्दुओं की गहन जांच की जा रही है।टीकाराम वर्मा, थाना प्रभारी करछना

Posted By: Inextlive