रो रोकर थाने में युवती ने बताई आपबीती पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नेहा खान ने भी बहुत सपने संजोए थे। गृहस्थी छोटी ही सही मगर अरमान था कि वह भी अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जिएगी, मगर ऐसा हो नहीं सका। शादी के बाद धीरे धीरे वक्त गुजरा तो जिंदगी खुशहाल होने के बजाए बदंरग होने लगी। नेहा खान पति के हाथों रोज मार खाकर तंग आ गई। वह परिवार की इज्जत बचाने के लिए मुंह सिलकर पति की सारी जबरदस्ती बर्दाश्त करती रही, मगर उसका धैर्य जवाब दे गया। करेली थाने पहुंची नेहा खान ने अपनी आपबीती रो रोकर पुलिस को सुनाई तो पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया। नेहा की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पति निकल गया शराबी
साहिल जीटीबी नगर सोलह मार्केट के पास रहता है। साहिल की शादी नेहा खान से हुई। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चला। मगर धीरे धीरे साहिल की असलियत खुलने लगी। वह शराब पीकर घर आने लगा। नेहा को लगा कि साहिल की शराब पीने की लत वह छुड़वा लेगी, मगर ऐसा हो नहीं सका। वक्त गुजरा और परिवार बढ़ गया। नेहा को दो बच्चे हो गए। परिवार का खर्च बढऩेे लगा। साहिल ने परिवार को संभालने के बजाए नशे को अपना साथी बना लिया। बच्चों का खर्च उठाने के लिए नेहा इधर उधर काम करने लगी।

पति मांगने लगा शराब का पैसा
हद तो तब हो गई जब पति साहिल नेहा से शराब पीने के पैसे मांगने लगा। नेहा घर में झगड़े से बचने के लिए साहिल को अक्सर पैसे दे देती थी। इसका नतीजा ये हुआ कि साहिल कुछ कमाने के बजाए नेहा की कमाई से अपनी नशे की लत पूरी करने लगा। जब नेहा पैसे देने से इंकार करती तो साहिल उस पर हाथ छोड़ देता। धीरे धीरे पति पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। मगर साहिल सुधरा नहीं।

दो बजे रात घर से निकाला
कुछ महीने से घर में मारपीट की घटना रोज होन लगी। नेहा काम काज करके घर लौटती तो साहिल शराब के पैसे के लिए उससे मारपीट कर देता। पति की मारपीट की आदत से नेहा तंग आ गई। एक रोज उसने साहिल का विरोध कर दिया। जिस पर आधी रात को साहिल ने उसे घर से निकाल दिया। रात भर नेहा घर के बाहर बैठी रही। साहिल ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर नेहा ने पति के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया। वह घर की इज्जत बचाने के लिए कई सालों से चुप्पी साधे हुई थी, मगर अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा था। करेली थाने में नेहा ने अपनी आपबीती रो रोकर बताई तो पुलिस वालों ने उसे ढांढस बंधाया। करेली पुलिस ने साहिल के खिलाफ नेहा की तहरीर पर केस कर लिया है।

Posted By: Inextlive