चौड़ीकरण में खत्म हो जाएगी जीवन भर की पूंजी
प्रयागराज ब्यूरो ।
3.50
से 12.00 मीटर चौड़ी बताई जा रही है मौजूदा समय में यह सड़क
18.00
मीटर कुल चौड़ी करके बनाने का प्रस्ताव हो चुका है पास
4453.07
लाख रुपये की लागत से इस रोड पर कराया गया जाएगा सिविल कार्य
1650.37
लाख रुपये का बजट पास है इस रोड पर विद्युतीकरण करके लिए
आईईआरटी कॉलेज की एक तरफ से पूरी बाउंड्री हो जाएगी खत्म, मकानों की सुरक्षा को लेकर लोग परेशान
सड़क चौड़ीकरण प्लान में घरों को तोडऩे की बात पर पब्लिक में नजर आ रहा है आक्रोश
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों का घर तोड़ा जाना कतई उचित नहीं है। माघ मेला व महाकुंभ कोई पहली बार नहीं लगेगा। पिछले वर्षों में भी यह धार्मिक आयोजन हुए हैं और अब से तब ज्यादा भीड़ आती थी। कितने गरीब हैं जिनका मकान ही पूरा चौड़ीकरण में खत्म हो जाएगा। वह परिवार और बच्चों को लेकर कहां रहेंगे? सरकार और सरकार के लोग कभी इस बात को सोचे हैं। चौड़ीकरण के नाम पर घर तोडऩे की बात करके हजारों लोगों में प्रशासन डर पैदा कर दिया है। पढऩे लिखने वाले बच्चों के दिमाग पर असर पड़ रहा है कि उनका मकान ही खत्म हो जाएगा। आईईआरटी की तो एक तरफ की पूरी बाउंड्री को भी खत्म हो जाएगी। यह बातें सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मकानों को तोड़े जाने की खबर सुनकर नाराज पब्लिक द्वारा दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से रियलिटी चेक में कही गई।
पब्लिक को रास नहीं आ रहा प्लान
वर्ष 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी में जुटा प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हजारों लोगों के मकानों को तोडऩे का खाका तैयार कर चुका है। इस प्लान की खबर से जिनके घर रोड किनारे हैं उनमें नाराजगी देखने को मिल रही है। स्मार्ट सिटी के तहत पीडीए के द्वारा आईईआरटी कॉलेज से सादियाबाद सलोरी होते हुए अमिताभ बच्चन पुलिया कैलाशपुरी से गोविंदपुर सब्जीमण्डी होते हुए तेलियरगंज चौराहे तक कुल 4878.00 मीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाना जा है। मौजूदा समय में इस रोड की चौड़ाई करीब 3.50 से 12.00 मीटर बताई जा रही है। लोगों के घरों को तोड़कर इस रोड को कुल 18.00 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार है। मतलब यह कि दोनों तरफ कुल तीन-तीन मीटर इस रोड को चौड़ा किया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो इस सड़क के किनारे स्थित सैकड़ों लोगों के मकानों का काफी हिस्सा खत्म हो जाएगा। कुछ का तो पूरा मकान ही चौड़ीकरण में चला जाएगा। प्रशासन का यह प्रस्ताव पब्लिक को तनिक भी रास नहीं आ रहा है। यदि प्लान पर पीडीए ने काम किया तो आईईआरटी कॉलेज की एक तरफ पूरी बाउंड्री ही तोड़ दी जाएगी। सड़क कई फिट कॉलेज के अंदर तक पहुंच जाएगी।
लवलाख, सादियाबाद सलोरी विकास के नाम पर किसी का घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए। चौड़ीकरण के नाम पर इस रोड पर सैकड़ों मकान व भी कई कई फ्लोर के तोडऩे होंगे। महंगाई इतनी है आदमी जी खा ले यही बहुत है। यह सरकार कभी टैक्स तो कभी चौड़ी करण के नाम पर सिर्फ पब्लिक को परेशान कर रही है। जिससे लोगों का नुकसान हो, उसे विकास नहीं कहा जा सकता।
इस्तियाक अहमद, सादियाबाद सलोरी
माघ मेला या महांकुघ पहली बार तो लग नहीं रहा। इसके पहले तो कभी लोगों के घरों को तोड़कर सड़कें चौड़ी नहीं की गईं। भीड़ तब भी कम नहीं होती थी और आज भी। जितना पैसा चौड़ीकरण व सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा उससे कोई फैक्ट्री लगा दी जाय तो हजारों युवाओं की बेरोजगारी दूर हो जाएगी, पर कोई सुनने वाला है क्या?
कमलेश यादव, सादियाबाद चांदपुर
दीनानाथ, सादियाबाद चांदपुर