जब इतनी गरीबी है तो बुलेट ट्रेन क्यो?
- पीसीएस इंटरव्यू में साहित्य के अलग-अलग काल खंड से लेकर बुलेट ट्रेन पर पूछे गए सवाल
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से चल रहे पीसीएस 2020 इंटरव्यू के दौरान बुधवार को साहित्य के काल खंड से लेकर भविष्य के बुलेट ट्रेन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने भी अपनी तर्क शक्ति के आधार पर सवालों के जवाब दिए। खासतौर पर साहित्य विषय के साथ तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने अलग-अलग काल खंड के साहित्य से लेकर उनके कविओं व उनकी रचनाओं के बारे में भी विस्तार से कई घुमाने वाले प्रश्न पूछे गए। वाइफ के साथ आटिंग का प्लान है, अगर मीटिंग हुई तोइंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों से कई महत्वपूर्ण प्रश्न को मजाकिया अंदाज में भी पूछा गया। जिसकी कल्पना अभ्यर्थियों को भी नहीं थी। इस दौरान एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि एसडीएम हो, अगर वाइफ के साथ बाहर का प्लान है। उसी दिन रात में 9 बजे से मीटिंग है। तो वाइफ को खुश रख पाओगे। साथ ही एसडीएम बनने के बाद अपनी तहशील को टाप पर कैसे ले जाएंगे। क्वालिटी और कमियां बताईए। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थियों से भी कई प्रश्न पूछे गए।
ये रहे प्रमुख सवाल - साहित्य का प्रशासन में महत्व?- ग्रामीण जीवन की समस्याएं?
- बुलेट ट्रेन क्यों जब इतनी गरीबी व्याप्त है? - इसरो पर इतना खर्च क्यों ? - छायावाद किसे कहते हैं? - छायावाद के चारो स्तंभ? - चारों कहां के थे? - निराला का पूरा नाम? - निराला पर समाजवाद का प्रभाव? - एक मुस्लिम कवि जो कृष्ण भक्त? - रहीम किसके समकालीन थे? - मोती मानस चुन वाली कविता का अर्थ? - भिक्षुक कविता सुनाओ - नाइट कफ्र्यू क्यों, इसके लाभ? - मुंबई में किस विशेष क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव? - प्रशासनिक सुधार क्यों और कैसे? - साहित्य समाज का दर्पण क्यों?