परिजनों का आरोप, हरदोई से भगाकर राधा को अजमेर ले गया था कथित प्रेमी

निकाह पढ़वाने के लिए कोर्ट की मदद की आस में पहुंचे प्रयागराज

हरदोई में दर्ज है राधा के अपहरण का मामला, शमशाद है नामजद

एसआरएन अस्पताल में भर्ती प्रेमी शमशाद को पुलिस ने कस्टडी में लिया है। उसके खिलाफ युवती के घरवालों ने हरदोई के अरवल थाने में किडनेपिंग का केस दर्ज कराया था। वहीं राधा की मौत के बाद गुरुवार को उसके बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद हरदोई पुलिस के साथ आए परिवार के लोग बॉडी लेकर घर चले गए। विषाक्त पदार्थ खाने के कारण डाक्टरों ने राधा का बिसरा सुरक्षित कर लिया है। जिसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा। जिससे पता चल सके कि राधा ने कौन सा जहरीला पदार्थ खाया था। वहीं परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सवाल उठाते रहे कि आखिर प्वाइंजन लेकर शादीशुदा युवती से फिर से शादी करने क्यों कोर्ट आया था। यह मौत पूरी प्लानिंग के तहत की गई है।

चाचा के घर आने के दौरान हुई थी दोस्ती

गुरुवार दोपहर हरदोई पुलिस के साथ राधा के पिता राम किशोर, भाई नन्द लाल व एक रिश्तेदार स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पुलिस चौकी पहुंचे। हालांकि, शमशाद के घर से कोई भी नहीं आया था। हरदोई पुलिस ने अस्पताल में भर्ती शमशाद को मुकदमे की जानकारी दी और उसकी कस्टडी में तीन पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई। अब उसकी हालत पूरी तरह से ठीक होने के बाद पुलिस हरदोई ले जाएगी और फिर मुकदमे में नियमानुसार कार्रवाई करेगी। मृतका के पिता राम किशोर ने पुलिस को बताया कि 20 वर्षीय बेटी राधा की शादी 13 जुलाई 2020 कन्नौज के गोसाईगंज निवासी एक युवक से की गई थी। वहीं मृतका राधा के भाई ने बताया कि शमशाद उसके चाचा बलवन के बेटे के पास आता-जाता था। उसी दौरान

उन दोनों के बीच दोस्ती हुई।

शमशाद के खिलाफ हरदोई में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। युवती की छह माह पहले एक युवक से शादी हुई थी। आरोपित शमशाद की कस्टडी में पुलिस तैनात की गई है।

विनोद कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive