91 केंद्रों पर हुई राज्य कृषि सेवा परीक्षा एक पद पर हैं 153 अभ्यर्थीलोकसेवा आयोग ने 268 पदों के लिए कराई है परीक्षा

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित राज्य कृषि परीक्षा 2024 रविवार को सम्पन्न हुई। पेपर बहुत टफ नहीं आया। जिससे अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अभ्यर्थियों का मानना है कि एक एक नंबर के लिए मारामारी होगी। एक एक नंबर पर सैकड़ों अभ्यर्थी होंगे। ऐसे में सेलेक्शन में एक एक नंबर का महत्व होगा। खैर, पेपर देकर निकले अधिकांश अभ्यर्थियों के चेहरे खिले थे। बस डर उन्हें इस बात का था कि कहीं ये पेपर भी तो किसी गड़बड़ी का शिकार नहीं हो गया। शाम तक अभ्यर्थी इस बारे में एक दूसरे से जानकारी हासिल करते रहे।

91 सेंटर पर हुई परीक्षा
राज्य कृषि सेवा परीक्षा प्रदेश में प्रयागराज के अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और मेरठ में कुल 91 केंद्रों पर हुई। लोक सेवा आयोग ने 268 पद के लिए परीक्षा कराई। जिसमें 40923 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक पद पर 153 अभ्यर्थी हैं। जबकि पिछली परीक्षा में एक पद पर 131 अभ्यर्थी थे। परीक्षा दो घंटे की थी। सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। पेपर में 120 प्रश्न आए। जिसमें से चालीस प्रश्न जीएस, जीके और करंट अफेयर्स के रहे। जबकि अस्सी प्रश्न कृषि से संबंधित रहे। एक प्रश्न ढाई नंबर का आया। कुल पेपर तीन सौ नंबर का था। माइनस मार्किंग एक तिहाई नंबर रही। पूरे प्रश्न पत्र में विकल्पीय प्रश्न शामिल रहे। एक प्रश्न के लिए एक मिनट का औसत समय अभ्यर्थियों को मिला।

ऐसे आए प्रश्न
- चने में किस प्रकार की कृषि क्रिया विशेष रूप से की जाती है।
- आम्रपाली किस क्रासिंग से प्राप्त संकर किस्म है।
- ब्यूटीफुल गार्डन किताब किसने लिखी है।
- सुनहरा पीला रंग का टैग किस वर्ग के बीज में प्रयोग किया जाता है।
-एक खनिज जो कि कैल्सियम एवं मैग्नीशियम का श्रोत है।
- पहली अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना 1957 में किस फसल में शुरू की गई थी।
- निम्नलिखित मेंसे कौन सा एक मृदा वनस्पति नहीं है।

पेपर बहुत टफ नहीं था। जिसकी वजह से मेरिट बहुत हाई रहेगी। फाइनल सेलेक्शन बहुत टफ होगा। मेरिट दौ सौ से ऊपर रहने की उम्मीद है। माइनस मार्किंग का बहुत असर नहीं होगा।
राजकुमार मौर्य, अभ्यर्थी

मैंने पहली बार राज्य कृषि सेवा परीक्षा दी है। पेपर बहुत अच्छा आया था। जिसकी वजह से मेरिट हाई रहेगी। पेपर में जीएस के प्रश्न थोड़ा टफ रहे। इसके अलावा अन्य प्रश्न सामान्य रहे।
लक्ष्मी प्रसाद दुबे, अभ्यर्थी


यह परीक्षा कई साल बाद हुई है। जिसकी वजह से एक पद पर सैकड़ों अभ्यर्थी हैं। पेपर बहुत टफ नहीं आया था। जिसकी वजह से मेरिट में एक एक नंबर पर सैकड़ों अभ्यर्थी रहेंगे। फाइनल सेेलेक्शन बहुत टफ होगा।
विजय कुमार, अभ्यर्थी

सारे प्रश्न विकल्पीय रहे। जिससे प्रश्न पत्र हल करने में आसानी रही। माइनस मार्किंग की वजह से सौ के आसपास प्रश्न छात्रों के सही होंगे। मेरिट नब्बे प्रश्न तक रहेगी।
योगेश सिंह, अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive