- सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी मतगणना दोपहर दो बजे आएगा रिजल्ट- 1.77 लाख मतों की गिनती के लिए लगाए गए हैं 103 कर्मचारी


प्रयागराज ब्यूरो ।कौन बनेगा फूलपुर विधानसभा का विधायक? इसका खुलासा आज हो जाएगा। मुंडेरा मंडी परिसर में शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और दोपहर दो बजे तक परिणाम सामने आ जाएगा। मतणगना को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। अलग- अलग गेट से प्रवेश की सुविधा दी गई है ताकि परेशानी न हो। साथ ही शुक्रवार को मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। सभी की मौजूदगी में खोला जाएगा ताला
20 नवंबर को फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग कराई गई थी। जिसमें 1.77 लाख वोट पड़े थे। कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे जिनकी हार जीत आज मतगणना के बाद तय हो जाएगी। बता दें कि उप चुनाव की मतगणना के लिए शनिवार सुबह सात बजे सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर और प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर मतगणना होगी।एक नजर में मतणगनाकुल राउंड- 32कुल मतगणना कर्मी- 103कुल लगाई गई टेबल- 14पोस्टल बैलेट के लिए लगाई गई टेबल- 2इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीपीबीएस) स्कैङ्क्षनग के लिए लगाई गई टेबल- 6


कुल पड़े वोट- 1 लाख 77 हजार 275फीसदी मतदान- 43.46

प्रशिक्षण में बताए तरीकेमतगणना कार्मिकों को गुरुवार को दिन में बिशप जानसन इंटर कालेज में काउंङ्क्षटग के लिए प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेङ्क्षनग से ये कार्मिक तेजी से काउंङ्क्षटग कर सकेंगे। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया प्रशिक्षण में सभी कार्मिक शामिल रहे। वहीं किस टेबल पर कौन कार्मिक होगा, इसके लिए सामान्य प्रेक्षक डा.लालशुआत जुआली रालते व जिला निर्वाचन अधिकारी रङ्क्षवद्र कुमार मांदड़ की मौजूदगी में रैंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में हुआ। सभी मतगणना कर्मियों को समय से मुंडेरा मंडी परिसर में पहुंचने की हिदायत दी गई है।मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा और मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई हैं।पूजा मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive