जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच के लिए गठित की गई दो सदस्यीय टीम

PRAYAGRAJ: श्रृंगवेरपुर घाट पर दफन किए गए मृतकों की कब्र से गायब कपड़े कौन ले गया? कब्र से गायब कपड़े सिर्फ सवाल ही नहीं, संवेदनशील भी हैं। अचानक कब्र से गायब चादर व अन्य कपड़ों को लेकर लोग स्तब्ध हैं। फिलहाल, मसले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। अब यह कमेटी पूरे प्रकरण की तफ्तीश कर रिपोर्ट डीएम को देगी। रिपोर्ट में दोषी पाए गए शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में श्रृंगवेरपुर घाट पर कुछ व्यक्तियों द्वारा दफन किए गए मृतकों की कब्र से चादर/कपड़े गायब होने का सीन था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। यह सवाल और विचार लोगों के जेहन में कौंधने लगे। बात डीएम तक पहुंची तो उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार की दो सदस्यीय टीम गठित कर दी। निर्देश दिए हैं कि इस अति संवेदनशील प्रकरण में किन तत्वों के द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया। कब्र से चादर/कपड़े हटाने के पीछे उनकी मंशा क्या है? साथ ही यह समिति दोषी पाए गए व्यक्तियों की रिपोर्ट डीएम को देते हुए उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी करेगी।

जिलाधिकारी के द्वारा गठित की गई टीम पूरे मामले की जांच करेगी। टीम में अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार भी शामिल किए गए हैं। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive