अधिकारी कर रहे कार्रवाई का दावा लेकिन फल- फूल रहा है नशे का व्यापार स्मैक का व्यापार बिना किसी संरक्षण के पनप नहीं सकता. प्रयागराज में ऐसा ही हो रहा है. छुट भईया नेता पुलिस और स्मैक पेडलर की साठगांठ से युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस अभियान के जरिए शासन-प्रशासन सहित आम जनता को जागरुक करने का काम किया है. पुलिस के अधिकारियों ने भी नशे को बढ़ावा देने के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक इसका असर नही दिखा है. दिन दुगना और रात चौगुनी रफ्तार से स्मैक का नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. जब तक पुलिस और प्रशासन जागेगा नही युवाओं को नशे की इस लत बचाया नही जा सकेगा.


प्रयागराज ब्यूरो, दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने पहले दिन स्टिंग ऑपरेशन कर ऑन कॉल पर प्रयागराज जिले में कैसे स्मैक मिल रहा है। इसका खुलासा कर पब्लिक को इस मुहिम से जोडऩे का काम किया है। इस मुहिम में जुड़कर शहर से ही नहीं बल्कि गंगापार और यमुनापार तक से लोगों ने स्मैक पीने व बेचने का ठिकाना तक शेयर किया। जिसके बाद दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने उन ठिकानों व फोटो की पड़ताल की। जिसमें जो चीजें सही मिली। उनको प्रकाशित कर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों को जगाने का प्रयास किया। ताकि लंबे पैमाने पर फैले इस कारोबार को पूर्णरूप से बंद न कर सके तो कम से कम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस कारोबार को कम तो कर सके। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा। कि पुलिस सबकुछ जानते हुए भी अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी।धड़ल्ले से बिक रहा स्मैक
सूत्रों की माने तो लगातार इस मुहिम से जोड़कर पब्लिक द्वारा गोपनीय सूचना दी जा रही है। जिसको पड़ताल कर उजागर करने पर सूखे नशे के कारोबार रेट पर उछाल जरूर आ गया है। घूरपुर, होलागढ़, नैनी, मु_ीगंज, कैंट ताड़बाग और मऊआइमा, हंडिया व अन्य क्षेत्र में स्मैक धड़ल्ले से बिक रहा है। नारकोटिक्स टीम भी लुप्त हो गई है। ठोस कदम उठाए बिना कोई भी कारोबार पर लगाम लगा पाना मुश्किल है।

आपका कार्य सराहनीय है। जिन ठिकानों को आपने चिंहित किया है, वहां पर एक एक करके कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर गलत अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सतीश चंद्र, एसपी क्राइम प्रयागराज

Posted By: Inextlive