- यूपी पीसीएस-2020 इंटरव्यू के पहले दिन 112 में से 108 अभ्यर्थी हुए शामिल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2020 के इंटरव्यू की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहले से जारी इंटरव्यू कार्यक्रम के अनुसार 112 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें से महज 108 अभ्यर्थी ही इंटरव्यू में शामिल होने पहुंचे। जहां आयोग की ओर से बनाए गए सात बोर्ड ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। बोर्ड ने इस दौरान पश्चिम बंगाल के चुनाव और उससे जुडे़ कई प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए। इसके साथ ही डिपार्टमेंटल के साथ ही करेंट अफेयर से जुड़े प्रश्नों भी अभ्यर्थियों से पूछे गए। नंदीग्राम में कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में हैं उनके बारे में बताएं। अगर कहीं दंगा हो रहा है तो आप उसे नियंत्रित करने के लिए क्या करेंगे? पीसीएस अधिकारियों के क्या-क्या अधिकार होते हैं? जैसे प्रश्न पूछे गए। जिसमें अभ्यर्थियों को थोड़ी दिक्कत भी हुई।

487 पदों के लिए 845 को किया गया है कॉल

यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस 2020 में 487 पदों पर भर्ती होनी है। प्री और मेंस के बाद आयोग ने पदों के सापेक्ष कुल 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। इसके अनुसार इंटरव्यू के लिए प्रतिदिन औसतन 112 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। हर बोर्ड 16 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगा। गुरुवार को प्रथम पाली में 56 में 55 व दूसरी पाली में 56 में से 53 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होने पहुंचे। वहीं पहले दिन इंटरव्यू के दौरान यूपी से जुड़े कई प्रश्न भी शामिल किए गए थे। इसमें यूपी में महिलाओं के विकास लेकर पंचायत चुनाव को भी शामिल किया गया था।

यह प्रश्न भी थे खास

-नई शिक्षा नीति के बारे में क्या जानते हैं?

-जीडीपी क्यों गिरी?

-किस स्टेट में सबसे ज्यादा कोविड के एक्टिव मामले है?

-राजनीतिक विज्ञान से सामाजिक विज्ञान कैसे संबंधित है?

-प्रधानमंत्री ने बीते दिनों किस देश की यात्रा की? वहां क्या समझौता हुआ?

-जहां कानून नहीं है, वहां स्वतंत्रता नहीं है। यह किसने कहा है?

-क्या आपको लगता है कि आपके पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल है?

- आपने हाल में कौन सी फिल्म देखी और उससे क्या सीखा?

-दुनिया को बेहतर बनाने में तकनीक कैसे मदद कर रही है?

-भारत की राजनीतिक विशेषता और कमियों को लेकर क्या राय है?

Posted By: Inextlive