आप हैं कहां मुक्त विश्वविद्यालय है यहां यह बातें अपने इंटरैक्शन के दौरान गुरुवार को उत्तर प्रदेश राजेश टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क पर स्थापित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा का क्षेत्र बहुत व्यापक है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विश्वविद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। विश्वविद्यालय कई जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। जिसमें कुंभ दर्शन पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देनी चाहिए। दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के माध्यम से यह कार्य आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के द्वार तक शिक्षा के संकल्प को साकार कर रहा है।तकनीकी शिक्षा पर दिया जोर
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय रेलवे सेवा के पूर्व अधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय से जोडऩे के लिए लोगों को दूरस्थ शिक्षा में निहित लचीली शिक्षा पद्धति के बारे में बताना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया। डॉ भदौरिया ने दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विषय प्रवर्तन डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, डॉ संजय सिंह, सुश्री निक्की सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive