गाडिय़ों में लगा जीपीएस सिस्टम हो गया है खराब29 लाख रुपये खर्च हुए थी जीपीएस लगवाने में520 गाडिय़ों में फिट कराया गया था सिस्टम300 गाडिय़ों का हो चुका है खराब नगर निगम ने कूड़ा कलेक्शन गाडियों की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए तीन वर्ष पहले 520 गाडिय़ों मेें ग्लोबल पोजिशङ्क्षनग सिस्टम जीपीएस लगवाया. इसमें से अब 300 गाडिय़ों का जीपीएस खराब हो गया है जिससे गाडिय़ों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है. जीपीएस काम न करने से नगर निगम के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है. अब निगम के अधिकारी उस एजेंसी से संपर्क साधने में जुटे हैं जिसने इसे लगाया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। 29 लाख रुपये से अधिक खर्च कर इस सिस्टम को लगाया गया था। स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम की ओर से टेंडर निकाल एजेंसी का चयन किया गया। 2019 में बेंग्लुरु की एक एजेंसी ने जीपीएस लगाया। जीपीएस लगाने वाली संस्था को छह वर्ष तक मेनटेनेंस का जिम्मा उठाना था, लेकिन कई माह से भुगतान नहीं किया गया। पांच माह से एजेंसी ने काम करना बंद कर दिया। तीन माह से ज्यादातर गाडिय़ों का जीपीएस काम ही नहीं कर रहा है। नगर निगम ने अपने स्तर से कुछ गाडिय़ों का जीपीए सही करवाया।

दो वर्ष से रिपेयङ्क्षरग का काम देखने वालों का भुगतान न होने के कारण जीपीएस की मेनटेनेंस नहीं की जा रही है। देखरेख के अभाव में ज्यादातर गाडिय़ों का जीपीएस काम नहीं कर रहा है। इसकी सूचना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को भी दे दी गई है। सतीश कुमार
चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive