पीपल गांव में पीडीए के द्वारा बनाए गए फ्लैट के लिए दो हजार लोग किए हैं आवेदन

प्रयागराज ब्यूरो । पीपल गांव में बनाए गए साढ़े पांच सौ फ्लैटों का आवंटन कब होगा? लोगों के इस सवाल पर पीडीए अफसरों के पास आश्वासन आश्वास है। वह भी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। फ्लैट के लिए करीब दो हजार लोग आवेदन कर रखे हैं। यह आवेदन आनलाइन किया गया था। आन लाइन करने के बाद अब तक किसी को आवंटन नहीं मिल सका है। ऐसी स्थिति में फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले लोग पीडीए का चक्कर काट रहे हैं। आवंटन में समस्या कहां और क्या आ रही इसका जवाब अधिकारी किसी को नहीं दे पा रहे हैं। जबकि इसी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लूकरगंज में बनाए गए 76 फ्लैट का आवंटन पीडीए कर चुका है। चूंकि फ्लैट का निर्माण माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर हुआ था। लिहाजा यहां सीधे शासन की नजर थी। इस लिए विभाग यहां दिन रात एक करके मात्र 18 महीने में फ्लैट बना दिया था।

आवास के चक्कर काट रहे आवेदक
फ्लैट के लिए आवेदन करने वालों की दबी जुबान मानें तो पीएम आवास योजना की स्कीम 2020 में आई थी। योजना के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण को फ्लैट बनाना था। फ्लैट बनाने के लिए पीडीए के जरिए जमीन को चिन्हित किया गया। चिन्हित की गई जमीन पीपल गांव में है। बताते हैं कि इसी जमीन पर करीब 550 फ्लैट बनाए जाने थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीडीए के द्वारा फ्लैट का नक्शा तैयार किया गया। इसी नक्शे के तहत इन फ्लैटों का निर्माण किया गया। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस फ्लैट की कीमत करीब चार लाख 50 हजार रुपये है। इसमें योजना के तहत दो लाख रुपये आवंटियों को किस्त में जमा करना है। यह फ्लैट लाटरी के जरिए आवंटित किया जाना है। मगर लोग बताते हैं कि फ्लैट बनकर तैयार जरूरी है। मगर आज तक इसका आवंटन शुरू नहीं हो सका। आवेदन करने वाले दो हजार लोग यहां फ्लैट पाने का सपना देख रहे हैं। आवंटन क्यों नहीं शुरू हो पा रहा। लोगों के द्वारा पीडीए अफसरों से किए जा रहे इस सवाल का जवाब उन्हें संतोष जनक नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में आवेदक पीडीए का चक्कर काट रहे हैं।


आवंटन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही लकी ड्रा के जरिए फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। आवंटन डेट की जानकारी सभी आवेदकों को दी जाएगी।
अजीत सिंह, सचिव पीडीए

Posted By: Inextlive