फिजिकल वेरीफिकेशन में सच मिली शिकायतें


प्रयागराज ब्यूरो ।नगर निगम के जोन-4 क्षेत्र में सीवर की सफाई न किये जाने को लेकर आ रही शिकायतों की वास्तविकता जानने के लिए नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग खुद चेकिंग के लिए पहुंच गये। वार्ड नंबर 13 मलाकराज में पार्षद आकाश सोनकर की शिकायत पर उन्होंने सीवर को देखा और उसका साल्यूशन खोजने के लिए जैन हास्पिटल के पास लाउदर रोड पर स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीवर ओवर फ्लो की समस्या पायी गयी। इसके निराकरण के लिए अधिशासी अभियन्ता उप्र जलनिगम (नगरीय) प्रयागराज के कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी चेतावनी दी गयी तथा नियमित रूप से सीवर लाइनों की सफाई हेतु निर्देशित किया गया। पम्पवेल में जमा मिला कचरा
इसके उपरान्त नगर आयुक्त अलोपीबाग एसपीएस का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इंस्पेक्शन के दौरान सम्पवेल चैनल में काफी कूडा कचरा पाया गया। उन्होंने सफाईकर्मियों को बुलाकर तत्काल इसकी सफाई करवायी और कार्यदायी संस्था उप्र जलनिगम के प्रतिनिधि को नियमित रूप से सफाई कराने का निर्देश दिया। दारागंज गंगा के किनारे रोड पर पूर्व पार्षद रंजीव निषाद के घर के पास जाली नहीं लगी होने के कारण सीवर ओवर फ्लो करने की शिकायत पुष्ट हुई। नगर आयुक्त ने इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल जाली लगवाने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता उप्र जलनिगम (नगरीय) को निर्देश दिया गया।

Posted By: Inextlive