कहा बीमारी हूं घर में करा रही इलाज कहीं आना-जाना नहीं होता


प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड शाइस्ता परवीन को लेकर सोमवार को अफवाह उड़ा दी गयी कि मुंडी पासी उसकी मदद कर रही है। मुंडी पासी के चलते ही पुलिस के लम्बे हाथ शाइस्ता तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दिन भर चलती रही इस खबर की हवा खुद मुंडी पासी की वीडियो रिकॉर्डिंग ने निकाल दी। उसकी तरफ से कहा गया है कि वह बीमार चल रही है। घर पर ही इलाज हो रहा है। हत्याकांड के बाद उसका शाइस्ता से मिलना तो दूर बातचीत भी नहीं हुई है।चैलनों पर चलती रही खबर


मरहूम अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने की आरोपित है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में नामजद एफआईआर है। लगातार कोशिश के बाद भी उसके पकड़ में न आने पर पुलिस की तरफ से उस पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। इसके बाद भी शाइस्ता के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। सोमवार को दिन में खबर उड़ी की शाइस्ता की मदद लेडी डॉन के नाम से मशहूर चर्चित हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी कर रही है। इस खबर को चैलन वाले भी ले उड़े और उसकी तस्वीर दिखाते हुए बताना शुरू कर दिया कि मुंडी के चलते ही शाइस्ता का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। यह खबर चौंकाने वाली थी। हालांकि, इस खबर की किसी भी स्तर पर पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं की गयी थी। दोपहर बाद वायरल हुआ वीडियोइसकी खबर फाइनली चौफटका के समीप गढ़वा गांव की रहने वाली मुंडी पास तक पहुंच गयी। उसकी तरफ से दोपहर बाद एक वीडियो जारी किया गया। सोमवार दोपहर मुंडी पासी ने गढ़वा में खुद मीडिया से मुलाकात के लिए बुलाया था। मीडियाकर्मियों से उसने कहा कि वह दिल की बीमारी और डायबिटीज से जूझ रही है। पैरों में परेशानी के कारण चल-फिर नहीं सकती। घर से ज्यादा बाहर निकली नहीं। फिर भी जबरन मेरा नाम शाइस्ता के साथ जोड़ा जा रहा है। मुंडी ने कहा कि शाइस्ता से केवल एक बार करीब सात महीने पहले मिली थी, जब वह महापौर चुनाव के प्रचार के लिए आई थी। आदमी भेजकर बुलवाया था

मुंडी ने बताया कि शाइस्ता ने दो आदमी भेजकर उसे बाहर सड़क पर बुलाया था। पता चला कि चुनाव का मामला है तो वापस घर लौट गई। इसके पहले और बाद में कभी शाइस्ता या उसके किसी आदमी से कहीं भी मिलना नहीं हुआ। उससे कोई मतलब ही नहीं है। उसने कहा कि अतीक और शाइस्ता के आगे मेरी क्या औकात। मुंडी ने दावा किया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर ले। फोन काल डिटेल देख ले, अपने आप बस कुछ साफ हो जायेगा। बता दें कि गढ़वा गांव की रहने वाली मुंडी अपने भाई की हत्या के बदले में विरोधी के कत्ल में मुल्जिम बनी थी। मुंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह जमानत पर रिहा है।

Posted By: Inextlive