होटलकर्मी आर्डर लेकर पहुंचा तो मर चुका था 'आरएम'
प्रयागराज (ब्यूरो)।
चौक स्थित काशी होटल के कमरे में मंगलवार रात करीब दस बजे 43 वर्षीय अमित जायसवाल की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। वह मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात था। यहां कंपनी के वर्क एवं मीटिंग के सिलसिले में आया हुआ था। उसकी मौत की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में मिले उसके आईकार्ड के जरिए पुलिस द्वारा सूचना कंपनी को दी गई। खबर पाते ही कंपनी के वर्कर व परिजन मौके पर पहुंचे। रात में ही उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस परिजनों को सौंप दी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जाता जा रहा है।
रात में पहुंचे घरवाले
मृतक अमित जायसवाल लखनऊ स्थित बरी रोड निवासी ओम प्रकाश का बेटा था। बताते हैं कि वह बंगलौर स्थित मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात था। कंपनी उसे पास बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश की जिम्मेदार सौंप रखी थी। कंपनी के काम व यहां रहे कर्मचारियों संग मीटिंग के सिलसिले में वह आया था। शहर आने के बाद वे चौक स्थित काशी होटल में रूम लेकर मंगलवार को रुक गया। रात करीब दस बजे होटल कर्मचारी आर्डर लेने के लिए उसके रूम में पहुंचे। वह दरवाजे को नॉक किए तो अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से वे जवाब नहीं दिया। यह बात कर्मचारियों ने होटल के मैनेजर को बताया। जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस किसी तरह दरवाजे को खोल कर कमरे में पहुंची। अंदर बेड पर वह मृत अवस्था में पाया गया।
ऋतुराज, चौकी इंचार्ज घण्टाघर