प्लेटफार्म नौ पर बैठी मिली किशोरीनैनी में प्लेटफार्म पर मिला 12 वर्षीय बालकआरपीएफ ने दोनों को किया चाइल्ड लाइन के हवाले


प्रयागराज ब्यूरो ।एक किशोरी अपने घरवालों से नाराज होकर प्रयागराज पहुंच गई। फटकार से नाराज किशोरी ने ट्रेन पकड़ लिया। यहां रेलवे जंक्शन पर संदिग्ध हाल में देखकर उसे आरपीएफ कर्मियों ने पूछताछ के लिए रोक लिया। पूछताछ में किशोरी से उसके घर का नंबर लेकर आरपीएफ कर्मियों ने बात की। इसके बाद किशोरी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, नैनी जंक्शन पर भी एक नाबालिग लड़का मिला। जिसे चाइल्ड लाइन भेजा गया है।
रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नौ पर एक किशोरी अकेले बैठी थी। प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ के प्रधान आरक्षक जेएन यादव और महिला सिपाही प्रियंका की नजर पड़ी। काफी देर तक किशोरी पर दोनों नजर बनाए रहे। इसके बाद उसके पास जाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को देखकर किशोरी रोने लगी। उसने बताया कि वह मुंबई से ट्रेन से आ रही है। उसके पास टिकट नहीं है। घरवालों ने डांट दिया था, जिस पर वह गुस्से में आकर घर से निकल गई। इसके बाद दादर स्टेशन से ट्रेन पर बैठ गई। ट्रेन यहां रुकी तो वह उतर गई। आरपीएफ कर्मी किशोरी को पोस्ट पर ले गए। वहां घरवालों का नंबर लेकर सूचना दी। उधर, घरवाले किशोरी के लापता होने से परेशान थे। सूचना पाकर घरवाले प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।

नैनी जंक्शन पर मिला लड़कानैनी जंक्शन पर आरपीएफ को एक 12 वर्षीय लड़का मिला। आरपीएफ के दारोगा दिलीप कुमार ने लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तारापुर पालघर महाराष्ट्र का रहने वाला है। लड़के से उसके घर का मोबाइल लेकर दारोगा ने बात की। मोबाइल पर लड़के की मां से बात हुई। मां ने बताया कि वह चार दिन से घर से गायब है। आरपीएफ ने लड़के को चाइल्ड लाइन भेज दिया है।

Posted By: Inextlive